लखनऊ: यूपी डीजीपी मुख्यालय ने रविवार को 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित 15 IPS अफसरों का स्थानांतरण कर दिया. बहराइच हिंसा के बाद डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटाने के बाद अब एसपी वृंदा शुक्ला को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) में ट्रांसफर किया गया है. वहीं सिद्धार्थनगर की पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह को 32 वाहिनी पीएसी लखनऊ में तैनात किया गया है. इसके अलावा जौनपुर, बलिया, देवरिया, अंबेडकरनगर, अमेठी, कासगंज और हाथरस के पुलिस अधीक्षकों को भी बदला गया है.
सरकार ने रविवार को 15 आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया. अजय पाल सिंह प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज नियुक्त किये गये हैं. वहीं डॉ. कौस्तुभ एसपी जौनपुर के रूप में तैनात किया गया है. केशव कुमार एसपी अंबेडकर नगर के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे. अपर्णा रजत कौशिक को एसपी अमेठी बनाया गया है.
अंकिता शर्मा को एसपी कासगंज के रूप में तैनात किया गया है. अनूप कुमार सिंह सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ बनाये गये हैं. वहीं विक्रांत वीर को एसपी देवरिया के रूप में तैनाती मिली है. ओमवीर सिंह एसपी बलिया के रूप में कार्य ग्रहण करेंगे. रामनयन सिंह को एसपी बहराइच बनाया गया है. चिरंजीव नाथ सिंह एसपी हाथरस के रूप में काम करेंगे.
प्राची सिंह सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ बनायी गयी हैं. अभिषेक महाजन एसपी सिद्धार्थ नगर नियुक्त किये गये हैं. संकल्प शर्मा को डीसीपी लखनऊ बनाया गया है. वृंदा शुक्ला एसपी महिला एवं बाल सुरक्षा यूपी के रूप में तैनात की गयी है. वहीं निपुण अग्रवाल डीसीपी लखनऊ के रूप में काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- संभल में अब मिली बावड़ी, खोदाई में सुरंगनुमा कई कमरे निकले, देखें VIDEO