करौली सड़क हादसा, मृतक आश्रितों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा (ETV Bharat karauli) करौली.जिले में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी. अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया. मध्यप्रदेश सरकार और राजस्थान सरकार ने अपने-अपने प्रदेश के मृतक आश्रितों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा के बाद परिजन शव लेने के लिए सहमत हुए.
करौली के अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि मृतकों में 7 लोग एमपी के श्योपुर जिले के निवासी थे, जबकि दो मृतक मंडरायल के खिरकन गांव के निवासी थे. देर शाम पहुंचे परिजनों ने मृतकों और घायलों की शिनाख्त की और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद मंगलवार को पूर्व मंत्री रमेश मीना, करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय और श्योपुर जिले के विजयपुर से विधायक और प्रशासन के अधिकारी करौली पहुंचे और वार्ता की. वार्ता के बाद मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से श्योपुर जिले के मृतक 7 लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान के करौली में भीषण सड़क हादसा, चार महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत - Fierce Road Accident
घायलों का इलाज जारी : राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार की तरफ से भी मंडरायल के खिरकन गांव निवासी दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा घायल चार लोगों को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री रमेश मीना और उनके समर्थकों की तरफ से 3 लाख रुपए मंडरायल के दोनों मृतक को परिजनों को अतिरिक्त दिए जाएंगे. इसी के साथ मृतक के आश्रितों को राजस्थान सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं. ढाई साल की घायल मासूम बालिका दिव्यांशी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि अन्य तीन घायल को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जल रहा है. मृतकों में 6 महिला और तीन बालक शामिल हैं.
विधायक पहुंचे SMS अस्पताल : वहीं, पूर्व मंत्री रमेश मीना ने कहा कि हम लाशों पर राजनीति नहीं करते. पीड़ित परिवार को सहायता मिले यह हमारा फर्ज है. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की. इधर सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने की मांग की. करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने भी घटना को लेकर दुख जाहिर किया और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई.