करौली. जिले के हिंडौन नई मंडी थाना इलाके की निवासी 10 वर्षीय मूक बधिर बालिका की जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को मौत होने के बाद मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. लेकिन मौत के बाद शुरू हुई सियासत-ड्रामा के बीच बुधवार को भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश हिंडौन पहुंचे. पुलिस अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद आईजी ने मृतक बालिका के घर का और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इसके साथ ही निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी है.
आईजी ने इस दौरान मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना वाले दिन ही बालिका के आग लगने की घटना की जांच कर ली थी. प्रारंभिक जांच में करंट से बालिका का जलने का मामला सामने आया. बालिका हिंडौन राजकीय अस्पताल के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती रही और उपचार के दौरान बालिक की मौत हुई है. पुलिस ने मूक बधिर स्पेशलिस्टों की मदद से बालिका के बयान भी दर्ज कर लिए.