झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमेरिका मानवाधिकार का कर रहा उल्लघंन, माले सांसद ने पीएम मोदी पर भी साधा निशाना - ALL INDIA KISAN MAHASABHA

पलामू में बिहार के काराकाट से माले सांसद राजाराम सिंह ने केंद्र की कृषि निती और पीएम के अमेरिकी दौरे को लेकर निशाना साधा है.

All India Kisan Mahasabha
भाकपा (माले) के सांसद ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2025, 4:49 PM IST

पलामूः केंद्र सरकार की राष्ट्रीय कॄषि विपणन नीति फ्रेमवर्क (NPFAM) तीन कृषि कानून की तरह है. केंद्र की सरकार कंपनियों के लिए खेती करवाना चाहती है. यह आरोप बिहार के काराकाट से भाकपा माले के सांसद राजाराम सिंह ने लगाया है.

राजाराम सिंह शनिवार को पलामू में अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. पलामू में मीडिया से बातचीत करते हुए राजाराम सिंह ने कहा कि नई कृषि नीति में चुपके से तीन कृषि कानूनों को शामिल किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार कृषि को कॉरपोरेट के हाथों में देना चाहती है.

भाकपा (माले) के सांसद ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना (Etv Bharat)

'प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा अडानी के लिए'

सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे से सिर्फ अडानी को फायदा हुआ है. अमेरिका में अडानी पर दर्ज मामले पर छह महीने के लिए स्टे लग गई है. उन्होंने कहा कि प्रवासियों को भारत भेजे जाने के मामले में कोई बातचीत नही हुई है. सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि जब पूंजीपतियों के लिए राष्ट्र की कोई सीमा नहीं है, तो मजदूरों के लिए भी नहीं होनी चाहिए. अमेरिका मानवाधिकार का उल्लंघन कर रहा है.

झारखंड पर्यावरण का है पॉवर हाउस, जल जंगल और जमीन पर आदिवासियों का अधिकार

सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि झारखंड पर्यावरण का पावर हाउस है. यहां के जल जंगल और जमीन को बचाने की जरूरत है. झारखंड में महागठबंधन की सरकार है और वह भी सरकार को समर्थन दे रहे हैं.

झारखंड की सरकार आदिवासी और पर्यावरण के हितों का ख्याल रखेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में लू से 62 लोगों की मौत हुई थी, उस दौरान भी उन्होंने पर्यावरण के विषय पर संसद में बोला था. बिहार और झारखंड पड़ोसी हैं, झारखंड में पर्यावरण सुरक्षित रहने से इसका प्रभाव बिहार में भी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जल जंगल और जमीन पर आदिवासियों का अधिकार है.

बड़कागांव कोल प्रोजेक्ट कर लिया जाएगा बड़ा निर्णय

सांसद ने कहा कि अखिल भारतीय किसान महासभा की राज्य परिषद की बैठक में हजारीबाग के बड़कागांव पाल प्रोजेक्ट के विषय में भी चर्चा होगी, कोल प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया जाएगा. इस निर्णय को लागू करवाने के लिए राज्य सरकार पर दबाव भी बनाया जाएगा. सांसद ने बताया कि बड़कागांव में कोल प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अडानी को दी गई है. यह इलाका कृषि एवं प्राकृतिक संपदाओं से समृद्ध है. कोल प्रोजेक्ट से सीधे तौर पर पर्यावरण को नुकसान होगा.

मंडल डैम को लेकर राज्य सरकार को भी पहल करने की जरूरत

सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि झारखंड कृषि के लिए अच्छी जमीन है. राज्य सरकार को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मंडल डैम से बिहार को भी फायदा है मुआबजा एवं अन्य बिंदु को लेकर बिहार सरकार के भी पहल करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:

12 साल में तीन बार बदल गया एक योजना का नाम, झारखंड में किशोरियों के नाम पर होती रही है राजनीति

पीएम मोदी आज ₹1,394 करोड़ की दो नॉर्थ इंडिया कोल प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

आज कोल इंडिया, टाटा स्टील, अडाणी विल्मर सहित इन शेयरों पर रहेगी नजर, 74 कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details