चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला थाना में आज सुबह एक एएसआई ने आत्महत्या कर ली. एएसआई कृष्णा साहू ने थाना परिसर स्थित आवास के कमरे में सूसाइड कर ली. घटना के बाद पोड़ाहाट चक्रधरपुर के एसडीपीओ पारस राणा मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ पारस राणा की मौजूदगी में शव और हथियार को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. वहीं बरामद हथियार, गोली और अन्य सामान के साथ शव की वीडियोग्राफी भी कराई गई है.
मृतक एएसआई कृष्णा साहू गुमला जिले के कुलबीरा गांव के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. घटना के संबंध में एसडीपीओ पारस राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.
एएसआई की आत्महत्या पर एसडीपीओ पर बयान (ईटीवी भारत) वहीं परिजनों के अनुसार मृतक एएसआई मानसिक तनाव में था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पश्चिमी सिंहभूम पुलिस एसोसिएशन के सचिन संतोष कुमार और संयुक्त सचिव अमलेश कुमार भी मौके पर पहुंचे.
एसआईटी जांच की मांग
पुलिस यूनियन के संतोष कुमार ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला घोर नक्सल प्रभावित है और यहां नक्सलियों के अलावा जवानों और अधिकारियों को मलेरिया से भी सालों भर जूझना पड़ता है. हर 3 साल में नियमित रूप से अधिकारियों का तबादला होता रहता है. लेकिन अन्य पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होता. जिससे पुलिसकर्मी काफी मानसिक दबाव में रहते हैं और अपना काम करते रहते हैं. इन सब कारणों से उन्हें मजबूरन ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं. यूनियन ने वरीय अधिकारी से एसआईटी जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें:
जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद आरोपी दे रहा रहा था धमकी, पीड़िता ने कर ली आत्महत्या - Suicide in Dumka
चौकीदार ने की आत्महत्या, तीन महीने से नहीं मिला था वेतन! - Chowkidar suicide
घर के पास के कुएं में मिला मां-बेटी का शव, हत्या-आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस - mother daughter Dead body found