दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का कुख्यात बदमाश नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार

दिल्ली में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, नंदू गैंग का था गुर्गा. पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद.

कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
कुख्यात बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2024, 10:26 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शूटर को गिरफ्तार किया है. पश्चिम विहार के डिपार्टमेंटल स्टोर और छावला के कार शोरूम में गोलीबारी की घटनाओं में मुख्य भूमिका निभाई थी. आरोपी के पास से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

स्पेशल सेल/उत्तरी रेंज की टीम ने, इंस्पेक्टर अनुज नौटियाल और इंस्पेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में, एसीपी, स्पेशल सेल/एनआर राहुल कुमार सिंह की देखरेख में, कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह के प्रमुख सदस्य शिवम उर्फ ​​भोला निवासी रोहतक को नजफगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:

गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और लूट का सामान बरामद - Ghaziabad crime


डीसीपी ने बताया 06 नवंबर को दिल्ली के पश्चिम विहार में एक डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर गोलीबारी की सूचना मिली थी. उसी दिन, छावला में एक कार वर्कशॉप में गोलीबारी की एक और घटना भी सामने आई. इन मामलों पर काम करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. घटना में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए स्पेशल सेल/एनआर की टीम को तैनात किया गया था.

जानिए गैंग के बारे में...
12 नवंबर को शिवम उर्फ ​​भोला निवासी रोहतक, हरियाणा, उम्र- 23 वर्ष को नजफगढ़, दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पूछताछ पर, उसने खुलासा किया कि वह राहुल बाबा गिरोह का सदस्य है, जिसका नंदू गिरोह के साथ गठजोड़ है और पश्चिम विहार और छावला में गोलीबारी की घटनाओं में शामिल शूटरों को परिवहन और वित्तीय मदद प्रदान करने में उसकी विशेष भूमिका थी.

शूटिंग के बाद, शिवम उर्फ ​​भोला ने आर्थिक मदद की थी. उसकी गिरफ्तारी से संगठित अपराध नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. शिवम उर्फ ​​भोला की निशानदेही पर, 03 जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्तौल बरामद की गई है. आरोपी शिवम उर्फ ​​भोला का जन्म 2001 में हुआ था. उसने अपने गांव के सरकारी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की.

कॉलेज के दिनों में वह छोटी-मोटी लड़ाइयों में शामिल रहता था और हरियाणा के स्थानीय अपराधियों के संपर्क में आया. कॉलेज के छात्रों के बीच वर्चस्व के लिए, वह रोहतक में सक्रिय राहुल बाबा गिरोह में शामिल हो गया और राहुल बाबा के साथ हत्या के प्रयास के मामले में शामिल हो गया. कुछ महीने पहले वह कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू के संपर्क में आया और उसके गिरोह में शामिल हो गया.

ये भी पढ़ें:

लूटपाट और हत्या के प्रयास में शामिल कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, कई कीमती सामान बरामद

हथियारों की तस्करी करने वाले दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, एक का है जहांगीरपुरी हिंसा से 'कनेक्शन'

दिल्ली के गोकुलपुरी में एनकाउंटर, तीन दिन पहले हुई हत्या का मोस्ट वांटेड अरेस्ट - Encounter in Delhi Gokalpuri

ABOUT THE AUTHOR

...view details