उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर अज्ञात वाहन ने कावड़ियों को मारी टक्कर दो कावड़ियों की मौत दो की हालत गंभीर - Kanwad Yatra 2024 - KANWAD YATRA 2024

हादसा बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके के आफसाबाद चमन इलाके में गुरुवार की देर रात तकरीबन 3:30 से 4:00 के बीच में हुआ. बरेली के कांवड़ यात्रियों के जत्थे की एक बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक दूसरी स्कूटर पर जा गिरी.

Etv Bharat
हादसे के बाद गुमसुम बैठे कांवड़िए. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 11:15 AM IST

बिजनौर/बरेली: हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहा बरेली के कांवड़ यात्रियों के जत्थे की एक बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हादसे के बारे में जानकारी देते सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी. (Video Credit; ETV Bharat)

हादसा बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके के आफसाबाद चमन इलाके में गुरुवार की देर रात तकरीबन 3:30 से 4:00 के बीच में हुआ. बरेली के कांवड़ यात्रियों के जत्थे की एक बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक दूसरी स्कूटर पर जा गिरी. हादसे में स्कूटर और बाइक पर सवार चार कांवड़ यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो कांवड़ यात्रियों को मृत घोषित कर दिया.

बरेली से 30 कावंड़ यात्रियों जत्था हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए निकला था:30 कावंड़ यात्रियों का एक जत्था बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पनवडिरा से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहा था. जत्थे में एक डीसीएम आगे चल रही थी, जबकि कुछ बाइक सवार कांवड़ यात्री पीछे चल रहे थे. डीसीएम ट्रक में डीजे लगा हुआ था. जिसमें 16 लोग सवार थे वहीं 14 कावड़िया बाइकों पर सवार थे. जत्था जैसे ही अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम आसिफाबाद चमन के नजदीक पहुंचा, तभी बाइक अनियंत्रित होकर किसी वाहन से टकरा गई और एक स्कूटर पर चढ़ गई.

स्कूटर और बाइक पर सवार चार शिव भक्त घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां शिवम पुत्र नरेंद्र, अखिलेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम पनवडिया थाना शेरगढ़ बरेली की मौत हो गई, जबकि दो कांवड़ यात्री उत्कर्ष गंगवार पुत्र आहिवरुण कुमार ग्राम पंनवडिया थाना शेरगढ़ बरेली, व राम बहादुर पुत्र सोमपाल सिंह निवासी पनवडिया थाना शेरगढ़ घायल हो गए.

सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि सड़क हादसे में दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःइंजेक्शन लगने के बाद बिगड़ी 100 प्रसूताओं की तबीयत, महिला अस्पताल में डाॅक्टर गायब, DM ने संभाले हालात

ABOUT THE AUTHOR

...view details