कानपुर : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. परीक्षाएं पूरी तरह से नकल विहीन और सकुशल संपन्न हों. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. कानपुर में 123 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इन सभी परीक्षा केंद्र की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सके इसको लेकर राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां से सभी परीक्षा केंद्रों में हो रही हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी और नकल माफिया पर नकेल कसी जाएगी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान डीआईओएस कानपुर अरुण कुमार ने बताया कि 24 फरवरी से होने वाली हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कानपुर में 123 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के साथ-साथ बायो केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सभी की नियुक्त किया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी हर एक सामग्री को भिजवाया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सके इसको लेकर कंट्रोल रूम सेंटर भी बनाया है. जहां पर 12 कंप्यूटरों पर 10 सेंटरों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है. इस कंट्रोल रूम में परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरा की बाकायदा ऑनलाइन मॉनीटरिंग होगी.
डीआईओएस ने बताया कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी होने पर तत्काल एक वॉइस मैसेज जारी किया जाएगा. कानपुर में कुल 94 हजार 607 बच्चे इस परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें से 46 हजार 605 बच्चे हाई स्कूल और 48 हजार 2 बच्चे इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होंगे. अगर किसी भी परीक्षा केंद्र पर स्थिति संदिग्ध मिलती है तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई छात्र नकल करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई होगी.