उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड: हाईटेक कंट्रोल रूम से होगी एग्जाम सेंटरों की लाइव निगरानी, नकल माफिया पर ऐसे कसेगी नकेल - UP BOARD EXAM 2025

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी. कानपुर में 123 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

UP Board Exam 2025
UP Board Exam 2025 (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 11:23 AM IST

कानपुर : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. परीक्षाएं पूरी तरह से नकल विहीन और सकुशल संपन्न हों. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. कानपुर में 123 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इन सभी परीक्षा केंद्र की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सके इसको लेकर राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां से सभी परीक्षा केंद्रों में हो रही हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी और नकल माफिया पर नकेल कसी जाएगी.


ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान डीआईओएस कानपुर अरुण कुमार ने बताया कि 24 फरवरी से होने वाली हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कानपुर में 123 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के साथ-साथ बायो केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सभी की नियुक्त किया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी हर एक सामग्री को भिजवाया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सके इसको लेकर कंट्रोल रूम सेंटर भी बनाया है. जहां पर 12 कंप्यूटरों पर 10 सेंटरों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है. इस कंट्रोल रूम में परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरा की बाकायदा ऑनलाइन मॉनीटरिंग होगी.

कानपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी. देखें खास खबर (Video Credit : ETV Bharat)

डीआईओएस ने बताया कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी होने पर तत्काल एक वॉइस मैसेज जारी किया जाएगा. कानपुर में कुल 94 हजार 607 बच्चे इस परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें से 46 हजार 605 बच्चे हाई स्कूल और 48 हजार 2 बच्चे इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होंगे. अगर किसी भी परीक्षा केंद्र पर स्थिति संदिग्ध मिलती है तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई छात्र नकल करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई होगी.

परीक्षा कंट्रोल रूम के प्रभारी अखिलेश बाजपेई ने बताया कि कानपुर में होने वाली बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर में 123 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्र और परीक्षा कक्ष में कैमरे लगे हुए हैं. इन सभी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के जरिए की जा रही है. इस कंट्रोल रूम में 12 स्क्रीन पर सभी सेंटर की लाइव फीड को देखा जा रहा है. हम एक स्क्रीन पर 10 सेंटर में हो रही हर एक गतिविधि को देख रहे हैं. एक स्क्रीन ऐसी भी है जिसमें हम 13 सेंटर को देख रहे हैं. सभी परीक्षा केंद्रों कि हमारे द्वारा मैपिंग कर ली गई है. कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. कंट्रोल रूम के जरिए ही हम संदिग्ध सेंटरों पर भी नजर रखेंगे. हमारा पूरा प्रयास है कि परीक्षाएं नकल विहीन हों. कंट्रोल रूम की खास बात यह है कि हर सिस्टम पर एक राजकीय इंटर कॉलेज का शिक्षक कार्य कर रहा है. हर तीन सिस्टम पर एक टेक्निकल सहायक दिया गया है. टेक्निकल एक्सपर्ट के ऊपर भी दो टेक्निकल एक्सपर्ट बैठाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी में नकल विहीन परीक्षा के लिए तैयारी, सभी एग्जामिनेशन सेंटर्स की होगी लाइव निगरानी - UP BOARD EXAM 2025

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा, किसी भी एग्जाम सेंटर पर मानक से नहीं होगा समझौता - UP BOARD EXAM 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details