कानपुर : कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात ट्रेन पर चढ़ते समय एक युवक का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से युवक का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. इससे उसके दोनों पैर कट गए. आनन फानन में आरपीएफ टीम ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक की पहचान हेमंत यादव उर्फ संजू के रूप में हुई है. संजू प्रयागराज जा रहा था.
जानकारी अनुसार बुधवार रात 9 बजे दिल्ली से रांची जा रही राजधानी एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची थी. बताया गया कि ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही संजू ने चढ़ने का प्रयास किया. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में गिर गया. पलक झपकते ही उसके दोनों पैर कट गए. रेलवे पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.