कानपुर : आगामी दिनों में शहरभर के लाखों क्रिकेट प्रेमी अब बहुत जल्द ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में टीम इंडिया के वनडे व टी 20 मैच देख सकेंगे. इस बाबत बुधवार को कमला क्लब में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की वार्षिक आम सभा में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी साझा की. राजीव शुक्ला ने बताया कि ग्रीन पार्क स्टेडियम को नया रूप देने के लिए और दिक्कतों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बात हो रही है. आने वाले चार माह में ही स्टेडियम की सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने भी कहा कि हम ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता को बढ़कर एक बार फिर से 22 हजार से 40 हजार तक पहुंचाएंगे. इसके लिए कुछ नए ब्लॉक्स का भी निर्माण कराया जाएगा. इसी तरह वाराणसी और गाजियाबाद स्टेडियम में काम जोर शोर से चल रहा है. स्टेडियम के चारों ओर बाउंड्री वॉल भी कराई जाएगी. यह फैसले वार्षिक आम सभा में लिए गए हैं.
कमेटियों, लीगल कमेटी को भंग करने पर पदाधिकारी चुप : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा के बाद यूपीसीए की कई कमेटियों के सदस्यों की सूची जारी कर दी गई. हालांकि जैसे ही सूची जारी हुई तो उसमें लीगल कमेटी को भंग करने का भी फैसला किया गया और सूची में लीगल कमेटी के किसी भी सदस्य का जिक्र नहीं था. इस बाबत एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारियों का कहना था कि अचानक से लीगल कमेटी को भंग कर देना गले से न उतरने जैसी बात है. बहरहाल इस मामले पर यूपीसीए के किसी भी पदाधिकारी ने वार्षिक आम सभा के दौरान आपत्ति भी नहीं जताई. पदाधिकारी दबी जुबान में इस मामले की चर्चा करते रहे.