उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपीसीए की वार्षिक आम सभा : ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता होगी 40 हजार, टी 20 व वनडे मैच होंगे

ANNUAL GENERAL MEETING OF UPCA : बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा अगले चार महीने में सभी बाधाएं दूर कर ली जाएंगी.

यूपीसीए की वार्षिक आम सभा में मौजूद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला व अन्य.
यूपीसीए की वार्षिक आम सभा में मौजूद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला व अन्य. (Photo Credit : Media Cell UPCA)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

कानपुर : आगामी दिनों में शहरभर के लाखों क्रिकेट प्रेमी अब बहुत जल्द ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में टीम इंडिया के वनडे व टी 20 मैच देख सकेंगे. इस बाबत बुधवार को कमला क्लब में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की वार्षिक आम सभा में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी साझा की. राजीव शुक्ला ने बताया कि ग्रीन पार्क स्टेडियम को नया रूप देने के लिए और दिक्कतों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बात हो रही है. आने वाले चार माह में ही स्टेडियम की सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी.

जानकारी देते उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविंद श्रीवास्तव. (Video Credit : Media Cell UPCA)

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने भी कहा कि हम ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता को बढ़कर एक बार फिर से 22 हजार से 40 हजार तक पहुंचाएंगे. इसके लिए कुछ नए ब्लॉक्स का भी निर्माण कराया जाएगा. इसी तरह वाराणसी और गाजियाबाद स्टेडियम में काम जोर शोर से चल रहा है. स्टेडियम के चारों ओर बाउंड्री वॉल भी कराई जाएगी. यह फैसले वार्षिक आम सभा में लिए गए हैं.

कमेटियों, लीगल कमेटी को भंग करने पर पदाधिकारी चुप : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा के बाद यूपीसीए की कई कमेटियों के सदस्यों की सूची जारी कर दी गई. हालांकि जैसे ही सूची जारी हुई तो उसमें लीगल कमेटी को भंग करने का भी फैसला किया गया और सूची में लीगल कमेटी के किसी भी सदस्य का जिक्र नहीं था. इस बाबत एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारियों का कहना था कि अचानक से लीगल कमेटी को भंग कर देना गले से न उतरने जैसी बात है. बहरहाल इस मामले पर यूपीसीए के किसी भी पदाधिकारी ने वार्षिक आम सभा के दौरान आपत्ति भी नहीं जताई. पदाधिकारी दबी जुबान में इस मामले की चर्चा करते रहे.




यूपी टी20 लीग का तीसरा चरण कानपुर में ! उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जो अब टी 20 लीग की शुरुआत की गई थी. उसका पहला टूर्नामेंट कानपुर में हुआ था. इसी तरीके से दूसरा टूर्नामेंट लखनऊ में कराया गया. हालांकि अब तीसरे टूर्नामेंट को एक बार फिर से कानपुर में ही कराने की तैयारी है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से लगातार यह कवायद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश के हुनरमंद खिलाड़ियों को टीम इंडिया समेत आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफार्म में जगह मिल सके. यूपीसीए की वार्षिक आमसभा में यह भी तय हुआ कि अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार को भी सेलेक्शन कमेटी में जगह दी गई है. वार्षिक आमसभा में मुख्य रूप से निदेशक डीएस चौहान, एपेक्स कमेटी के वरिष्ठ सदस्य संजीव कुमार सिंह, इंदु प्रकाश मिश्रा, यूपीसीए के सीईओ अंकित, चटर्जी, वरिष्ठ सदस्य प्रेम मनोहर गुप्ता, मीडिया कन्वीनर मोहम्मद फहीम आदि अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : यूपी टी-20 क्रिकेट लीग, ध्रुव जुरैल ने चुनी मनपसंद टीम, आगरा के 3 युवा क्रिकेटरों को नहीं मिले खरीदार - UP T 20 Cricket League

यह भी पढ़ें : चेयरमैन ने दी चेतावनी, UPCA में प्रतिनिधि बनाना नियमों के खिलाफ, हो सकती कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details