कानपुर :'बाबू जी मैं खिचड़ी पर छुट्टी लेकर घर आ रहा हूं, अम्मा की तबीयत ठीक है?, मैं इस समय ड्यूटी पर हूं. मैं बाद में बात करूंगा बाबूजी'.अंतिम बार सेना के जवान पवन यादव की अपने पिता सत्येंद्र यादव से बस इतनी ही बात हो पाई थी. इसे यादकर पिता फफक पड़ते हैं. घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी गमगीन हैं. लोगों के घरों में चूल्हे नहीं जले. आज दोपहर में शहीद का पार्थिव शरीर चकेरी एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना है. इसके बाद सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार की दोपहर हुए हादसे में सेना में तैनात कानपुर का जवान पवन यादव भी शहीद हो गया था. पवन यादव बिल्हौर तहसील क्षेत्र के शिवराजपुर के गांव दुर्गापुर के निवासी थे. परिवार में पत्नी सुषमा के अलावा 2 बच्चे तेजस व तनवी हैं. उनके शहीद होने की खबर गांव में पहुंची तो यहां की हर गली शोक में डूब गई. परिजनों की चीत्कार ने लोगों की आंखों को नम कर दिया.
बेटे के आने का था इंतजार, पहुंची मौत की खबर :पिता मोबाइल पर बेटे की तस्वीर देखकर दहाड़े मारकर रो पड़ते हैं. उन्होंने बताया कि बेटे से कुछ दिनों पहले ही बात हुई थी. उसने खिचड़ी (मकरसंक्रांति) पर घर आने का वादा किया था. परिवार के लोग उसके आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उसकी शहादत की खबर पहुंची. बहू और पोता-पोती प्रयागराज में रह रहे थे. इस समय वह भी गांव पहुंचे हैं. हंसी-खुशी रह रहे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
दोपहर में चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचेगा पार्थिव शरीर :शहीद जवान के भाई पारस ने बताया कि कोहरे के चलते जम्मू से फ्लाइट नहीं आ पा रही है. सेना के अधिकारियों से बात हुई है. उन्होंने सोमवार की दोपहर 12 बजे तक विशेष विमान से भाई का पार्थिक शरीर के कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचने की बात कही है. इतना बताने के बाद पारस की आंखें नम हो गई. खुद को संभालते हुए आगे उन्होंने बताया कि भाई ने अपना रिटायरमेंट प्लान किया था.
भाई बोला-आंसुओं को छिपाकर भाभी-बच्चों को गांव लेकर पहुंचा :पारस के अनुसार अगले कुछ महीनों में पवन परिवार के साथ ही रहने वाले थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. भाभी और भतीजा-भतीजी प्रयागराज में रह रहे थे. कभी वहां बच्चों से मिलने खुशी-खुशी जाया करता था. हादसे के बाद भाई की मौत की खबर लेकर भाभी के पास पहुंचा था, लेकिन वहां पहुंचकर भाभी से कुछ भी बताने की हिम्मत नहीं हो पाई. अपने आंसुओं को किसी तरह रोककर बहाने से भाभी और बच्चों को लेकर गांव पहुंचा.