उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर में कानपुर का जवान शहीद, खाई में गिरा सेना का ट्रक, आज देर रात गांव पहुंचेगा शव - JAMMU KASHMIR BANDIPORA ACCIDENT

पत्नी समेत परिवार के अन्य लोग बदहवास, जिला प्रशासन के अफसरों और तमाम समाजसेवियों ने परिवार को दी सांत्वना.

जम्मू-कश्मीर में कानपुर का जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में कानपुर का जवान शहीद (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 6:34 AM IST

कानपुर :जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पहाड़ी पर बर्फबारी के दौरान सेना का ट्रक खाई में गिर गया. हादसे में कानपुर का जवान पवन यादव (38) भी शहीद हो गया. हादसे में 3 अन्य जवान भी शहीद हुए हैं, जबकि कई घायल हैं. घटना की जानकारी पर जवान के घर पर सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लग गया. परिजन बदहवास हो गए. आज देर रात जवान का शव कानपुर पहुंचने की संभावना है.

बांदीपोरा में शनिवार की दोपहर बर्फबारी के दौरान रास्ते से गुजरे रहे सेना के ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. इससे ट्रक खाई में गिर गया. हादसे में कुल 4 जवानों की मौत हो गई. इनमें से एक कानपुर के बिल्हौर तहसील के गांव दुर्गापुर के रहने वाले पवन यादव भी हैं. हादसे में कई जवान घायल भी हुए. हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद सेना के अन्य जवानों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया.

पवन की तैनाती इस समय जम्मू कश्मीर में थी. इससे पहले वह प्रयागराज में तैनात थे. पवन की पत्नी सुषमा और 2 बच्चे तेजस व तनवी प्रयागराज में ही रहते हैं. पवन के दो भाई पारस और नीलेंद्र यादव हैं. वे परिवार समेत मां गोमती और पिता सतेंद्र के साथ गांव में ही रहते हैं. हादसे की सूचना गांव पहुंचने पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया.

पत्नी समेत अन्य परिजनों में चीख-पुकार मच गई. गांव के लोग भी शोक में डूब गए. आसपास के सभी समाजसेवी व जनप्रतिनिधि परिजनों का सांत्वना देने पहुंच गए. जवान का शव आज देर रात तक गांव पहुंचने का अनुमान है. सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर : बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान शहीद, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details