कानपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस में कुछ दिनों पहले शहर की नजूल की 1000 करोड़ रुपये की भूमि कब्जाने के बाद जिला प्रशासन ने जहां उस पर सरकारी तौर पर कब्जा ले लिया था. ठीक वैसे ही अब जिला प्रशासन के अफसरों ने चुन्नीगंज स्थित ऐपीफैनी कंपाउंड पर भी कब्जा ले लिया है. दरअसल लगभग 500 करोड़ रुपये की कीमत वाली इस कंपाउंड की जमीन पर जिला प्रशासन के अफसरों को यह शिकायत मिली थी कि इस पर प्लाॅटिंग करके अवैध कब्जे कराए गए. इस मामले में जहां पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. अब गुरुवार देर शाम जिला प्रशासन के अफसरों ने जमीन पर कब्जा भी ले लिया है. प्रशासन के अफसरों द्वारा मेनगेट पर ताला लगा भी दिया गया है.
कंपाउंड में रह रहे 20 परिवारों को दो दिनों में आवास खाली करने का अल्टीमेटम : जिला प्रशासन के आला अफसरों ने चुन्नीगंज स्थित ऐपी फैनी कंपाउंड के अंदर रहने वाले 20 परिवारों को दो दिन में आवास खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है. दरअसल अफसरों का कहना है कि जो लोग कंपाउंड के अंदर रह रहे हैं वह पूरी तरीके से अवैध हैं. इसलिए उन्हें मकान खाली ही करना होगा. जबकि वहां रहने वाले लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके पूर्वज उस कंपाउंड में ट्रस्ट के तहत नौकरी करते थे. जिसके चलते उन्हें वहां पर आवास दिए गए थे. अब जिला प्रशासन ने जो 2 दिन का टाइम दिया है वह बहुत कम है. उन्होंने और अधिक समय दिए जाने की मांग अफसर से की है.