लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो गई. राजधानी लखनऊ में 36000 से अधिक छात्र CBSE की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. शहर के सभी परीक्षा केंद्रों पर इसकी तैयारी शुक्रवार को पूरी कर ली गई. CBSE की ओर से सभी केंद्र व्यवस्थापकों को सलाह दी गई है कि सीटिंग प्लान के अनुसार ही बच्चों को एग्जाम रूम में बैठना है. सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेंगीं. वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा सुबह 11:00 से 2:00 तक आयोजित की जाएगी. राजधानी लखनऊ की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा कराने के लिए 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर करीब 36000 छात्र परीक्षा में शामिल हों रहे हैं. बोर्ड की तरफ से परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. पूरी निगरानी के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी.
इस बार नहीं होगी सचल दल की तैनाती : सीबीएसई बोर्ड ने अपने परीक्षा केंद्रों की निगरानी करने के लिए इस बार किसी भी फ्लाइंग स्क्वायड का गठन नहीं किया है. पिछले साल की तरह केंद्र पर एक ऑब्जर्वर होगा. उसी की जिम्मेदारी होगी की परीक्षा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो. किसी केंद्र पर अगर किसी भी तरह की कोई दिक्कत पेश आती है तो वो ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी होगी. वह CBSE बोर्ड की ओर से शहर में तैनात किए गए सिटी कोऑर्डिनेटर को इसकी सूचना देंगे.
सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. जावेद आलम खान ने बताया कि सभी केद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित हो रही. परीक्षा को लेकर शुक्रवार को ही सभी केंद्रों से तैयारी की सूचना ले ली गई थी. जिन ऑब्जर्वर की ड्यूटी परीक्षा के लिए लगाई गई है, उन्हें सुबह 7:00 बजे ही केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए थे. उन्हीं की निगरानी में प्रश्नपत्र के बंडल रिसीव किए गए और सील खोले गए हैं.
यह भी पढ़ें : काशी पहुंचे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन पूजन