उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकतरफा प्यार : युवती ने बात करने से मना किया तो कर लिया अपहरण, गिरफ्तार - Kanpur Kidnapping News

कानपुर के नजीराबाद थाने में एकतरफा प्यार के चलते युवती के अपहरण का मामला (Kanpur Kidnapping News) दर्ज किया गया है. पुलिस ने युवती को बरामद करने के बाद आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 8:30 AM IST

कानपुर : यूपी के कानपुर से एक अजीबो-गरीब मामला हुआ है. नजीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का उसके ही प्रेमी ने सिर्फ इस बात पर अपहरण कर लिया था, क्योंकि उसने बात करना बंद कर दिया था. युवती का आरोप है कि युवक ने अपहरण के बाद उसे अपने दोस्त के घर पर बंधक बना कर रखा. गुरुवार को पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से युवती को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.



पुलिस के मुताबिक नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती कॉस्मेटिक शॉप पर काम करती थी. बीती 9 मार्च को वह काम के बाद घर नहीं लौटी थी. इसके बाद पर परिजनों ने उसकी खोज शुरू कर दी. काफी समय तक कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम लगाई. गुरुवार को पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से युवती को बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि जिस शॉप पर वह काम करती है. उसी शॉप पर करने वाला मोहम्मद नियाज उससे एकतरफा प्यार करता है. इस बात को लेकर वह अक्सर परेशान करता था. उसकी इन्हीं हरकतों की वजह से बातचीत बंद कर दी थी. इसी बात से नाराज नियाज ने बीती 9 मार्च को उसे बेनाझाबर में जबरन पकड़ लिया था और मेरा मोबाइल फोन तोड़ दिया. इसके बाद अगवा कर अपने दोस्त के घर पर ले गया था.


नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीती 9 मार्च को युवती के लापता होने की सूचना मिली थी. युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. गुरुवार को पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से युवती को बरामद कर लिया है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Kanpur Kushagra Murder Case: व्यापारियों आरोपियों को फांसी देने की मांग की, विरोध में निकाला कैंडल मार्च

यह भी पढ़ें : Kanpur Kushagra Murder Case : ट्यूशन टीचर का ऑडियो, मामा से बोली- मेरा नाम बीच में कैसे आ रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details