झांसी : कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में बीते रविवार को रेल रूट पर सिलिंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश उजागर होने के बाद रेल प्रशासन ने रेल लाइनों पर सतर्कता बढ़ा दी है. इसी के चलते झांसी रेंज में भी रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्म की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. झांसी परिक्षेत्र में 1345 किमी पटरियों समेत 138 स्टेशन आते हैं. क्षेत्र बड़ा और स्टेशनों की संख्या अधिक होने की वजह से रात दिन निगरानी की जा रही है. पटरियों और स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी दिन रात पहरा दे रहे है.
संदिग्धों पर रखी जा रही नजर
रेलवे स्टेशनों और रेलवे लाइनों के आसपास रहने व घूमने वाले संदिग्धों पर आरपीएफ और जीआरपी टीम पैनी नजर रख रही है. गैंगमैन की टीम के साथ अधिकारी खुद निरीक्षण कर रहे हैं और उनसे भी इनपुट लिए जा रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एवं जीआरपी के जवान अलर्ट मोड पर हैं. यहां आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. संदिग्ध लगने पर संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ भी हो रही है. रेलवे ट्रैक के आसपास बेवजह घूमने और रहने वालों हटाया जा रहा है. वहीं अधिकारी मातहतों से पल-पल की रेल सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट तलब कर रहे हैं. रेलवे क्रॉसिंग के आसपास एवं सुनसान इलाकों में रेलवे ट्रैक की निगरानी बढ़ा दी गई है.