हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जनपद के बिवांर थाना क्षेत्र में 7 साल पुरानी एक प्रेम कहानी में नया मोड़ आ गया. 2017 में लड़की के इनकार करने पर युवक ट्रेन के आगे कूद गया था. इसमें उसकी जान तो बच गई लेकिन, वह अपने दोनों पैर गंवा बैठा. युवक सुशील ने अब अपनी प्रेमिका कल्पना से मंदिर में शादी कर ली.
इस शादी का वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन, युवती के पिता ने इसे अपहरण का मामला बताया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस ने दोनों को बरामद कर युवती को कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है.
बिवांर के सुशील कुमार और कल्पना का प्रेम स्कूल के समय से चल रहा था. लेकिन, साल 2017 में जब दोनों के बीच कुछ अनबन हुई तो आहत होकर सुशील ने मौदहा में ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की. उसमें उसके दोनों पैर कट गए, लेकिन उसकी जान बच गई. इसके बावजूद सुशील ने हार नहीं मानी. इलाज के बाद उसने बिवांर में एक दुकान खोल ली और उस घटना के बाद युवती से फिर सम्पर्क हुआ और प्रेम का सिलसिला फिर चल पड़ा.
18 नवम्बर को दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली. लेकिन युवती के पिता ने थाना बिवांर में युवक के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी. शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया. महिला पुलिस ने युवती के बयान लिए, जिसमें उसने साफ कहा कि वह सुशील के साथ रहना चाहती है.
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि युवती ने अपनी उम्र 24 साल बताई है. इंचार्ज सीओ मौदहा कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि युवती को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः यूपी में महिलाओं के लिए नौकरी; सैलरी मिलेगी 26 हजार, कानपुर में इस दिन लगेगा पिंक रोजगार मेला