उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर एकता हत्याकांड; चश्मदीदों की तलाश, ऑफिसर्स क्लब कंपाउंड में तैनात सुरक्षाकर्मियों से होगी पूछताछ

Kanpur Drishyam Story Case: 24 जून डीएम आवास कंपाउंड पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से होगी पूछताछ, एकता के जिम से निकलते ही कट गई थी लाइट

ETV BHARAT
कानपुर एकता हत्याकांड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

कानपुर: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस निवासी एकता गुप्ता हत्याकांड का राज खोलने के लिए अब पुलिस चश्मदीदों को तलाशेगी. 24 जून को डीएम आवास के ठीक बगल में बने ऑफिसर्स क्लब कंपाउंड में तैनात रहे सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की जाएगी. दरअसल, इस हत्याकांड के आरोपी विमल सोनी ने एकता के शव को डीएम आवास के ठीक बगल में बने ऑफिसर्स क्लब कंपाउंड में गाड़ दिया था. चार माह तक शव वहीं दफन रहा. इस मामले का जब खुलासा हुआ, तो कमिश्नरेट पुलिस के कई आला अफसर भी हैरान रह गए थे.

हालांकि, डीसीपी पूर्वी एसके सिंह का कहना है, हम बहुत जल्द इस घटना के सभी अनसुलझे पहलुओं को सुलझा देंगे. जबकि पूरे मामले पर एकता के पति कारोबारी राहुल गुप्ता ने अब मांग की है, कि डीएम आवास के बगल में बने ऑफिसर्स क्लब कंपाउंड के सभी सीसीटीवी चेक कराए जाएं.

इसे भी पढ़े-कानपुर DM आवास कंपाउंड के बगल में मिला 4 माह से लापता महिला का शव; जिम ट्रेनर निकला हत्यारा, पहले गले में पंच मारा, फिर रस्सी-दुपट्टे से दम घोंटा

एकता के जिम से निकलते ही कट गई थी बिजली: इस मामले में कमिश्नरेट के आला अफसरों को पता लगा है, कि जैसे ही एकता गुप्ता ग्रीनपार्क स्टेडियम स्थित जिम से बाहर निकली थीं, वैसे ही जिम की लाइट कट गई थी. अब, यह भी आरोपी विमल की साजिश थी या नहीं इसकी जांच शुरू हो गई है. वहीं, पुलिस को जिम के अंदर जो फुटेज मिले हैं, उनमें साफ दिख रहा है कि विमल महिलाओं से बैड टच कर रहा था. इसका महिलाओं ने विरोध भी किया था.

फोरेंसिक टीम को मिले संघर्ष के निशान: फोरेंसिक टीम को आरोपी विमल की कार से जो साक्ष्य मिले हैं, उनके मुताबिक एकता की हत्या से पहले आरोपी विमल का एकता संग संघर्ष हुआ था. एकता की टूटी हुई चूड़ियां व क्लचर इस बात का संकेत भी दे रहे थे.

यह भी पढ़े-लखनऊ पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत, एक दिन पहले ही घर से दो भाइयों को उठा ले गई थी, इंस्पेक्टर समेत 5 के खिलाफ FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details