कानपुर :शहर के सबसे चर्चित सोना कांड में फंसे इंस्पेक्टर विजय दर्शन शर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार इंस्पेक्टर विजय दर्शन शर्मा पर महिला सिपाही ने यौन उत्पीड़न जैसा गंभीर आरोप लगाया है. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर यौन उत्पीड़न निवारण समिति (POSH) जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही मामले में बयान दर्ज करने के लिए पूर्व थानाध्यक्ष को नोटिस भेजा गया है.
महिला कांस्टेबल ने लगाया है यौन उत्पीड़न का आरोप :रेल बाजार थाने में तैनात रहे पूर्व थाना अध्यक्ष विजय दर्शन शर्मा पर उसी थाने में तैनात रही महिला कांस्टेबल ने सेक्सुअल हैरिसमेंट का गंभीर आरोप लगाया है. महिला कांस्टेबल ने अक्टूबर 2024 में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद यौन उत्पीड़न निवारण समिति (POSH) को जांच का आदेश भी हुआ था. मामले की जांच एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह को दी गई है, लेकिन अभी तक इस मामले में विजय दर्शन के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं. एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर को मामले में कमेटी की बैठक पुलिस ऑफिस में कॉल की गई थी, लेकिन विजय दर्शन के बयान नहीं दर्ज हो सके. अब 15 दिन बाद मामले मे फिर से कमेटी बैठेगी. एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह का कहना है कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर यौन उत्पीड़न निवारण समिति (POSH) जांच कर रही है. इस मामले में बयान दर्ज करने के लिए पूर्व थानाध्यक्ष को नोटिस भेजा है.