कुशीनगर : हाटा नगर पालिका क्षेत्र में में कई साल पूर्व बनी मदनी मस्जिद का मामला एक बार फिर से तुल पकड़ने लगा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अतिक्रमण कर मस्जिद निर्माण की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने मस्जिद परिसर की पैमाईश शुरू करा दी है. हिंदूवादी नेता एवं शिकायतकर्ता राम बच्चन सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर पुलिस चौकी, नगर पालिका एवं नज़ूल की जमीन पर कब्जा कर मस्जिद निर्माण का आरोप लगाया था. इसके बाद डीएम विशाल भारद्वाज ने बुधवार को एसडीएम हाटा प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में पैमाइश का निर्देश दिया. पैमाइश के दौरान दो CO के साथ कई थानों की फोर्स भी तैनात थी. इस दौरान मुस्लिम पक्षकार ने जमीन के कागजात जिला प्रशासन के सामने प्रस्तुत किए हैं. पैमाइश अभी जारी रहेगी.
मुस्लिम पक्ष के जाकिर खान ने बताया कि 32 डिसमिल जमीन जाकिर हुसैन और अजमतुन निशा के नाम से ली गई थी. रजिस्ट्री के 30 डिसमिल जमीन में ही मस्जिद बनवाई गई है. अगल-बगल अभी 2 डिसमिल जमीन हमारी ही शेष है. विवादित जमीन बाउंड्री के बाहर है और दूसरी तरफ ईदगाह के बाद जमीन है. मस्जिद की जमीन किसी तरह से विवादित नहीं है. हिंदू भाइयों से जमीन लेकर मस्जिद बनवाई है. जो विवादित जमीन है, उससे कोई लेना देना ही नहीं है. ईदगाह के बाद जो जमीन है, उस पर जमा मस्जिद कमेटी ने स्टे लिया हुआ है. उसका मस्जिद से कोई लेना-देना नहीं है.
दूसरी ओर हिन्दू नेता और शिकायतकर्ता रामबचन सिंह ने कहा कि 1993 मस्जिद का निर्माण शुरू होते ही अवैध कब्जे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं. जब-जब ज्ञापन दिया, पैमाइश हुई पर उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. पूर्व की सरकारों में शह पाकर इस मस्जिद को बनाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास शिकायत लेकर पहुंचा तो एक बार फिर कार्यवाही शुरू हुई है. अब हमें उम्मीद है कि पैमाइश होगी तो पता चल जाएगा की कितनी जमीन अतिक्रमण की गई.