प्रयागराज: संगम नगरी में महाकुंभ के आयोजन के बीच ही विद्या कुंभ का आयोजन किया गया है. इस विद्या कुंम्भ के जरिये प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत से पहले विद्या कुंभ के जरिये ज्ञान की गंगा का प्रवाह शुरू कर दिया गया है. बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से महाकुंभ में शिक्षा की धारा प्रवाहित करने के लिए मेला क्षेत्र में पांच प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे. जहां पर मेले में फरवरी माह तक रहकर अलग अलग विभगों में कार्य करेंगे. उनके बच्चों की शिक्षा बाधित न हो उसके लिए विद्या कुंभ के माध्यम से 5 विद्यालय चलाये जाएंगे, जहां पर नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक के बच्चों को पूरी तरह से निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - महाकुंभ 2025; सनातन को आगे बढ़ाने के लिए 10 महीने से हाथ उठाए हैं बाबा महेश गिरी - MAHAKUMBH 2025
महाकुंभ में बनेंगे कुल पांच प्राथमिक विद्यालय: संगम नगरी प्रयागराज में गंगा यमुना की धारा के संगम वाले स्थल पर लगने वाले महाकुंभ मेला क्षेत्र में बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से प्राइमरी तक के बच्चों को शिक्षा देने के लिए विद्या कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. महाकुंभ मेला भले ही 13 जनवरी से शुरू होगा, लेकिन मेला क्षेत्र में विद्या कुंभ की शुरुआत 17 दिसम्बर से कर दी गयी है. इस योजना के तहत महाकुंभ मेला क्षेत्र में दो प्राथमिक विद्यालय शुरू कर दिए गए हैं. जबकि तीन अन्य विद्यालयों के निर्माण कार्य का अंतिम दौर चल रहा है. जल्द ही उनमें भी पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. महाकुंभ मेला क्षेत्र में चलने वाले इन दोनों प्राथमिक विद्यालय में 370 से अधिक छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए पहुंच रहे हैं.