उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर एकता गुप्ता हत्याकांड; विमल सोनी ने एक घूंसे में तोड़ दी थी महिला की नाक-जबड़े की 20 हड्डियां

SHOCKING REVELATION : पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज. 5 नवंबर को मिल सकती है रिमांड. कई गहरे राज सामने आने बाकी.

हत्याकांड के कई गहरे राज आने अभी बाकी.
हत्याकांड के कई गहरे राज आने अभी बाकी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 8:24 AM IST

कानपुर :शहर के चर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड में पुलिस को एकता की पीएम रिपोर्ट मिल गई है. इसे देखकर पुलिस अफसर भी हैरान हैं. रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि विमल सोनी ने एकता की नाक के पास पंच मारा था. यह पंच इतना जबरदस्त था कि इससे नाक से लेकर जबड़े तक की 20 हड्डियां टूट गईं थीं. अब पुलिस ने शव के अवशेषों को डीएनए जांच के लिए भेजने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं 5 नवंबर को पुलिस को आरोपी की रिमांड मिल सकती है.

पुलिस ने तैयार की 50 से ज्यादा सवालों की लिस्ट :कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर ने बताया कि एकता हत्याकांड में पुलिस की ओर से आरोपी विमल सोनी से पूछताछ को लेकर 50 सवालों की लिस्ट तैयार की गई है. हालांकि सबसे ज्यादा फोकस इस बात पर होगा कि आरोपी विमल ने एकता के शव को डीएम आवास के ठीक बगल में बने ऑफीसर्स क्लब में ही जाकर क्यों दफनाया. वहीं अभी तक आरोपी विमल ने जो भी जानकारी पुलिस को दी है, उस जानकारी से संबंधित सवाल भी पूछे जाएंगे.जिससे इस हत्याकांड के सभी राज सामने आ सकें.

यह भी पढ़ें :कानपुर एकता हत्याकांड; चश्मदीदों की तलाश, ऑफिसर्स क्लब कंपाउंड में तैनात सुरक्षाकर्मियों से होगी पूछताछ

मजबूत चार्जशीट तैयार करेगी पुलिस :डीसीपी पूर्वी एसके सिंह का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान जरूरत पड़ने पर सख्ती भी बरती जाएगी. हम एक-एक बिंदु पर पूरी तरीके से अपनी चार्जशीट को लेकर बेहतर रिपोर्ट तैयार करने की कोशिश करेंगे. वहीं इस मामले में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर पहले ही कह चुके हैं आरोपी को फास्टट्रैक कोर्ट के माध्यम से कमिश्नरेट पुलिस की ओर से सजा दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें :आशिक मिजाज है एकता गुप्ता की हत्या का आरोपी जिम ट्रेनर, फोन में मिली अश्लील चैट

परिजन चाहते हैं मामले की हो सीबीआई जांच :शहरभर में एकता गुप्ता हत्याकांड सुर्खियों में है. पुलिस ने आरोपी विमल को 26 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर लिया था. उसी दिन देर रात डीएम आवास के ठीक बगल में बने ऑफिसर्स क्लब कंपाउंड से एकता का शव भी बरामद किया था. शव चार माह पुराना था. उसके बाद से ही लगातार एकता के परिजन यह बात कह रहे हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. इसी संबंध में एकता की मां ने रविवार को उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता से मुलाकात की.

यह है मामला :सिविल लाइंस के ऋषि नगर शुक्लागंज की रहने वाली एकता गुप्ता की 24 जून की हत्या कर दी गई थी. पति राहुल गुप्ता समेत परिवार के अन्य लोग तलाश में जुटे थे. जिम ट्रेनर विमल सोनी ने हत्या की थी. इसके बाद लाश को ऑफिसर्स क्लब में दफना दिया था. यह जगह कानपुर के डीएम ऑफिस के बगल है. एकता की शादी साल 2010 में राहुल गुप्ता से हुई थी. एकता के दो बच्चे हैं. पुलिस ने विमल को चार महीने बाद गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर एकता के शव को गड्ढे से बरामद किया गया. इसके बाद से वारदात में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें :एकता गुप्ता हत्याकांड; शव ठिकाने लगाने के लिए जिम ट्रेनर ने 45 मिनट में ही खोद डाला 10 फीट गहरा गड्ढा

ABOUT THE AUTHOR

...view details