कानपुर :शहर के चर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड में पुलिस को एकता की पीएम रिपोर्ट मिल गई है. इसे देखकर पुलिस अफसर भी हैरान हैं. रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि विमल सोनी ने एकता की नाक के पास पंच मारा था. यह पंच इतना जबरदस्त था कि इससे नाक से लेकर जबड़े तक की 20 हड्डियां टूट गईं थीं. अब पुलिस ने शव के अवशेषों को डीएनए जांच के लिए भेजने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं 5 नवंबर को पुलिस को आरोपी की रिमांड मिल सकती है.
पुलिस ने तैयार की 50 से ज्यादा सवालों की लिस्ट :कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर ने बताया कि एकता हत्याकांड में पुलिस की ओर से आरोपी विमल सोनी से पूछताछ को लेकर 50 सवालों की लिस्ट तैयार की गई है. हालांकि सबसे ज्यादा फोकस इस बात पर होगा कि आरोपी विमल ने एकता के शव को डीएम आवास के ठीक बगल में बने ऑफीसर्स क्लब में ही जाकर क्यों दफनाया. वहीं अभी तक आरोपी विमल ने जो भी जानकारी पुलिस को दी है, उस जानकारी से संबंधित सवाल भी पूछे जाएंगे.जिससे इस हत्याकांड के सभी राज सामने आ सकें.
यह भी पढ़ें :कानपुर एकता हत्याकांड; चश्मदीदों की तलाश, ऑफिसर्स क्लब कंपाउंड में तैनात सुरक्षाकर्मियों से होगी पूछताछ
मजबूत चार्जशीट तैयार करेगी पुलिस :डीसीपी पूर्वी एसके सिंह का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान जरूरत पड़ने पर सख्ती भी बरती जाएगी. हम एक-एक बिंदु पर पूरी तरीके से अपनी चार्जशीट को लेकर बेहतर रिपोर्ट तैयार करने की कोशिश करेंगे. वहीं इस मामले में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर पहले ही कह चुके हैं आरोपी को फास्टट्रैक कोर्ट के माध्यम से कमिश्नरेट पुलिस की ओर से सजा दिलाई जाएगी.