उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम को नदारद मिले CMO समेत 34 डॉक्टर और कर्मचारी, एक दिन की सैलरी काटने के आदेश - ACTION OF KANPUR DM

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने फोन पर लगाई फटकार. सभी का एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेश, स्पष्टीकरण भी मांगा.

सीएमओ आफिस कानपुर
सीएमओ आफिस कानपुर (Photo Credit ; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 1:53 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 2:36 PM IST

कानपुर : कुछ दिनों पहले ही कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने जब टीबी अस्पताल में सुबह 10 से 11 बजे के बीच निरीक्षण किया था तो वहां पर कई कर्मी और डॉक्टर नदारद मिले थे. ऐसे में डीएम ने मौके से ही आदेश जारी किया था कि सभी विभागों में अफसर और कर्मी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में मौजूद रहेंगे. हालांकि जब मंगलवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह सीएमओ कार्यालय पहुंचे तो सुबह 10:10 पर खुद सीएमओ समेत 34 डॉक्टर व कर्मी गायब थे.

डीएम ने मौके से ही सभी को फटकार लगाई. साथ ही सभी का एक-एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया है. यही नहीं डीएम ने सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा है. डीएम ने कहा कि जब सीएमओ जैसे जिम्मेदार विभाग के मुखिया ही गायब रहेंगे तो अन्य कर्मचारी क्यों ही समय से ऑफिस आएंगे.


अफसर और कर्मचारी ऑफिस में नहीं मिलेंगे तो कलेक्ट्रेट में लग जाएगी भीड़ : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जब अफसर और कर्मी अपने विभागों में समय से नहीं पहुंचेंगे तो निश्चित तौर पर सारी भीड़ जो है वह कलेक्ट्रेट ही पहुंच जाएगी. डीएम ने कहा कि लगातार उनके द्वारा विभागीय स्तर पर बैठकें भी की जा रही हैं, लेकिन कानपुर के कई सरकारी विभाग ऐसे हैं जहां पर अफसरों ने मनमर्जी से काम करने का तरीका अपनाया हुआ है.

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अब सभी अफसरों को समय से ऑफिस आना होगा और समय से ही अपना काम निपटाना होगा. अगर कहीं पर भी लापरवाही सामने आएगी तो संबंधित अफसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.


यह भी पढ़ें : लखनऊ के ठाकुरगंज अस्पताल में बनेगी नई इमरजेंसी, ओटी और पैथोलॉजी शिफ्ट होगी - THAKURGANJ HOSPITAL IN LUCKNOW

यह भी पढ़ें : टीबी अस्पताल के डॉक्टर चला रहे प्राइवेट क्लीनिक, वीडियो वायरल - पुराने मामले की जांच डंप

Last Updated : Feb 4, 2025, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details