उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बड़ी राहत; एकल परिवार के अगल-बगल हैं 2 प्लॉट्स तो जोड़कर नक्शा पास कर देगा KDA, पढ़िए डिटेल - Kanpur Development Authority

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 11:42 AM IST

कानपुर विकास प्राधिकरण ने एकल परिवारों को बड़ी राहत दी है. अब अगल-बगल मौजूद दो भूखंडों को जोड़कर केडीए नक्शा पास कर देगा. बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया. अभी तक यह सुविधा न मिलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.

लोगों को मिलेगी बड़ी राहत.
लोगों को मिलेगी बड़ी राहत. (Photo Credit; ETV Bharat)

केडीए की बैठक में अहम फैसले पर लगी मुहर. (Video Credit; ETV Bharat)

कानपुर :अब शहर के आवंटी 2 प्लॉटों को जोड़कर अपना नक्शा कानपुर विकास प्राधिकरण से पास करवा सकेंगे. केडीए की 141वीं बोर्ड बैठक में अफसरों ने इस फैसले पर मुहर लगा दी. इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. अभी तक एकल परिवार के दो अलग-अलग प्लॉटों का एक नक्शा पास नहीं हो रहा था. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. काफी शिकायतें केडीए के पास पहुंच रहीं थीं.

केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल ने कहा कि केडीए अब अगल-बगल स्थित दो भूखंडों (एक ही परिवार) को जोड़कर नक्शा पास कर देगा. नक्शा पास कराने के लिए आवंटियों को एक प्रतिशत शुल्क देना होगा. इस मामले में सबसे अहम बात यह भी कि एलआईजी व ईडब्ल्यूएस के मकान होने पर नक्शा पास नहीं होगा. वहीं, बोर्ड बैठक के दौरान ही भवन निर्माण विधि 2008 के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में फ्यूल स्टेशन स्थापना के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई.

शहर की एक औद्योगिक इकाई सुप्रीम इंडस्ट्रीज के लैंड इश्यू का भी निस्तारण करने का फैसला किया गया. बैठक में सचिव अभय पांडेय समेत अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे. केडीए वीसी ने बताया कि अब विकास प्राधिकरण के अफसर शहर के सुंदरीकरण का काम भी तेजी से करेंगे. इसमें जाजमऊ स्थित एंट्री प्वाइंट्स को बेहतर करना, गंगा बैराज में सुंदरीकरण व सड़क चौड़ीकरण के काम आदि शामिल हैं.

मंडलायुक्त के सामने ही विभिन्न आला अफसरों ने यह भी तय किया कि सभी अपने विभागों से शहर के विकास कार्यों को लेकर समन्वय जरूर रखेंगे. केडीए वीसी ने कहा, कि गंगा बैराज के समीप ही केडीए की ओर से गंगा रिवर फ्रंट बनाने की कवायद जल्द शुरू होगी. इस बाबत अधीनस्थ अफसरों को सर्वे समेत अन्य कार्यों के निर्देश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें :आगरा में जोरदार बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, ताजमहल के मुख्य मकबरे में टपका पानी, जांच के लिए पहुंची ASI की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details