उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की उपचुनाव वाली सीसामऊ सीट पर केडीए का सर्जिकल एक्शन, धड़ाधड़ 24 अवैध भवन सील - KDA NEWS

KDA News: कानपुर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से मचा हड़कंप. बिना नक्शा पास अवैध निर्माण करवाने की शिकायत पर की गई कार्रवाई.

kanpur development authority kda sealed 24 buildings by elections 2024 sisamau seat area latest news
कानपुर में केडीए टीम ने सीसामऊ में 24 अवैध निर्माण सील किए. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 10:08 AM IST

कानपुर: शहर में पिछले कुछ समय से कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) के अफसर लगातार उन अवैध कब्जों को ढहा रहे थे, जिनका निर्माण बिना नक्शा पास कर ही किया जा रहा था. अब अफसरों ने बुधवार को शहर के सीसामऊ क्षेत्र में 24 ऐसे भवनों को सील कर दिया जो अवैध रूप से बने थे. केडीए के आला अफसर संत शुक्ला ने बताया जिन 24 भवनों को सील किया गया उनका निर्माण कार्य मानकों के विपरीत था. साथ ही सभी ऐसे मकान मालिकों को केडीए की ओर से कई बार नोटिसें भी जारी की गई थीं. बावजूद इसके किसी भी भवन में निर्माण कार्य को बंद नहीं कराया गया था. ऐसे में जब बुधवार को अभियान चलाया गया तो 24 भवन ऐसे मिले जहां पर निर्माण कार्य जारी था और सभी को अब सील कर दिया गया है.


सपा का आरोप, चुनावी माहौल में दहशत बनाई जा रहीःकानपुर विकास प्राधिकरण के आला अफसरों ने कहा शहर के सीसामऊ क्षेत्र में सबसे अधिक ऐसी इमारतें बनी है जो पूरी तरीके से अवैध हैं और कई ऐसी इमारते हैं जिनके नक्शे भी पास नहीं हैं. अब इन इमारतों के खिलाफ केडीए की ओर से लगातार अभियान जारी रहेगा. वहीं केडीए की ओर से बुधवार को जो कार्रवाई की गई उसे लेकर सपा नेताओं का कहना था चुनावी माहौल के बीच केडीए के अफसर इस तरीके की कार्रवाई करके लोगों के बीच दहशत बना रहे हैं.

बता दें कि आगामी 20 नवंबर को इसी क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर वोटिंग भी होनी है. वहीं सपा नेताओं ने यह बात भी कहीं कि आखिर अफसरों ने चुनावी माहौल में ही कार्रवाई के लिए कवायद क्यों की जबकि अगर इमारतें बहुत पहले से बन रही थीं तो इन पर करवाई पहले ही हो जानी चाहिए थी. केडीए अफसरों का यह भी कहना था, जिन 24 इमारतों को सील किया गया उनमें अधिकतर ऐसी थीं जिन्होंने बेसमेंट में भी निर्माण कार्य कर रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details