कानपुर देहात :यूपी के जनपद कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड मामले में बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि तीन लोगों ने मिलकर एक युवक को पत्थर से कूचकर उसके शव को नहर में फेंक दिया था. जिसके बाद मृतक का शव कैनाल पंप में पड़ा हुआ मिला था. इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है.
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र का है, जहां पर इमरान नाम के एक युवक का शव कैनाल पंप में बीते 10 फरवरी को मिला था. बताया जा रहा था कि इमरान की पत्थर से कुचलकर उसकी बेहरहमी से हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उसके शव को नहर में फेंक दिया गया था. मामूली बात को लेकर छोटा सा विवाद हुआ था. जिसके बाद कानपुर देहात पुलिस ने घटना के जल्द अनावरण के आदेश पुलिसकर्मियों को दिए थे, जिसका खुलासा पुलिस ने गुरुलार को किया है.