कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक को फोन कर धमकी देने वाले छात्र ने अपनी हरकत से शर्मिंदा होकर माफी मांग ली है. छात्र ने परिवार के साथ वीसी कार्यालय पहुंचकर लिखित रूप से कुलपति विनय पाठक से माफी मांगी है. कुलपति ने भी छात्र और उसके परिवार के सदस्यों से बात करने के उपरांत उसे माफ कर दिया.
क्या था पूरा मामलाःछत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक को पिछले शनिवार पर अज्ञात कॉलर के द्वारा अलग-अलग नंबरों से फोन करके उन्हें धमकी और अभद्रता की गई थी. इतना ही नहीं कॉलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले में विवि के सुरक्षा अधिकारी डॉ राघवेंद्र सिंह ने कल्याणपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. जिन नंबरों से कुलपति विनय पाठक को धमकी दी गई थी जांच के दौरान में नंबर दो लोगों के निकले. पूछताछ में दोनों ने बताया कि गांव के एक छात्र ने उनके फोन बहाने से लेकर कुलपति को धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी थी.