उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति ने धमकाने वाले छात्र को कौन सी 3 अनोखी सजाएं दीं, जानिए - KANPUR NEWS

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति ने लिखित माफी मांगने पर सुनाई सजा.

kanpur csjmu university story.
कानपुर विश्वविद्यालय के छात्र को मिली अनोखी सजा. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 10:19 AM IST

कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक को फोन कर धमकी देने वाले छात्र ने अपनी हरकत से शर्मिंदा होकर माफी मांग ली है. छात्र ने परिवार के साथ वीसी कार्यालय पहुंचकर लिखित रूप से कुलपति विनय पाठक से माफी मांगी है. कुलपति ने भी छात्र और उसके परिवार के सदस्यों से बात करने के उपरांत उसे माफ कर दिया.

क्या था पूरा मामलाःछत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक को पिछले शनिवार पर अज्ञात कॉलर के द्वारा अलग-अलग नंबरों से फोन करके उन्हें धमकी और अभद्रता की गई थी. इतना ही नहीं कॉलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले में विवि के सुरक्षा अधिकारी डॉ राघवेंद्र सिंह ने कल्याणपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. जिन नंबरों से कुलपति विनय पाठक को धमकी दी गई थी जांच के दौरान में नंबर दो लोगों के निकले. पूछताछ में दोनों ने बताया कि गांव के एक छात्र ने उनके फोन बहाने से लेकर कुलपति को धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी थी.

परिजनों के साथ पहुंचा छात्रःशनिवार को कुलपति से अभद्रता करने वाला छात्र परिजनों के साथ पहुंचा. उसने प्रार्थना देकर लिखित रूप से कुलपति विनय पाठक से माफी मांगी. छात्र ने कहा कि वह अपने किए पर शर्मिंदा है. इस पर कुलपति ने छात्र को अपनी माता की बात मानने एवं जीवन मूल्य से संबंधित पाठ्यक्रम में पढ़ाई करने और एक महीने तक मलिन बस्तियों में लोगों की सेवा करने जैसी शर्तों के साथ माफी दे दी. मलिन बस्ती में उसके काम की स्क्रीनिंग एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रमाणित करेंगे. कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक का कहना है कि हमें छात्र को एक दूसरा मौका देना चाहिए ताकि वह अपने जीवन में सुधार कर सके और समाज के लिए एक सकारात्मक योगदान कर सके.


ये भी पढ़ेंः केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को मिलेगा पदमश्री सम्मान, बोलीं- 'मेरे लिए बहुत ही सुखद'

ये भी पढ़ेंः मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, ब्लॉक प्रमुख के साथ 36 ग्राम प्रधान बीजेपी में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details