कानपुर : कल्याणपुर थाना पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी आईआईटी कानपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम मालवीय को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने साथ काम करने वाली पूर्वोत्तर राज्य की एक महिलाकर्मी से शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. महिला ने मारपीट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे के अनुसार आईआईटी कानपुर में प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम मालवीय के साथ पूर्वोत्तर राज्य की एक महिला भी काम करती है. महिला का आरोप है कि इंदौर निवासी शुभम ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. महिला के अनुसार शुभम से शादी की बात कही तो उसने मारपीट की. महिला की शिकायत के बाद आरोपी शुभम मालवीय आईआईटी कैंपस छोड़कर फरार हो गया था. रविवार को कल्याणपुर थाना पुलिस की टीम ने इंदौर में छापेमारी की थी. हालांकि आरोपी शुभम वहां से फरार हो गया था. मंगलवार को आरोपी शुभम को उसके एक परिचित के घर से अरेस्ट कर लिया गया है.