उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसा, अखिलेश यादव बोले- बीजेपी वाले कैसा निर्माण करा रहे, बनने से पहले ही गिर जा रहा - KANNAUJ RAILWAY STATION ACCIDENT

रेलवे स्टेशन के पास बनाए जा रहे वेटिंग हॉल का लिंटर गिरने से हादसा, 28 मजदूर निकाले गए बाहर.

अखिलेश यादव बोले- घायलों की पूरी मदद हो.
अखिलेश यादव बोले- घायलों की पूरी मदद हो. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 12:30 PM IST

कन्नौज :रेलवे स्टेशन के पास दो मंजिला वेटिंग हॉल बनाया जा रहा है. शनिवार को इसका लिंटर गिर गया. मलबे में कई मजदूर दब गए. देर रात तक रेस्क्यू चलता रहा. SDRF और NDRF की टीम ने 28 मजदूरों को बाहर निकाला. इनमें 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सरकार से घायलों की मदद करने की अपील की है.

अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना. (Video Credit; ETV Bharat)

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद अखिलेश यादव ने हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अंग्रेजों के जमाने में बने रेलवे पुल आज भी वैसे ही मजबूत दिख रहे हैं, लेकिन ये बीजेपी वाले वाले कौन सा रेलवे स्टेशन बना रहे हैं, क्या प्लेटफॉर्म बना रहे हैं, जो बनने से पहले ही गिर जा रहे हैं. कंस्ट्रक्शन के समय जो सेफ्टी रखनी चाहिए थी, उसमें लापरवाही बरती गई. ये घटना सरकार की लापरवाही का नतीजा है. घायलों का बेहतर इलाज हो, उनकी जान बचे, यही हमारी मांग है.

हादसे का वीडियो. (Video Credit; CCTV)

बता दें कि रेलवे स्टेशन के पास अमृत भारत योजना के तहत बन रही बिल्डिंग का लिंटर शनिवार की दोपहर करीब 2.20 बजे गिर गया था. यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया था. वीडियो में एक मजदूर बल्ली लेकर लिंटर के नीचे लगाने के लिए जाता नजर आ रहा है. इस दौरान महज 16 सेकेंड में लिंटर गिर गया. मजदूर ने भागकर अपनी जान बचाई, जबकि अन्य मजदूर दब गए. रेलवे ने घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

इज्जत नगर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा एवं अन्य अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे की ओर से सामान्य रूप से घायलों को 50 हजार जबकि गंभीर घायल मजदूरों को दो लाख पचास हजार की मुआवजा राशि दी जाएगी. इस घटना की जांच के लिए 4 वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी में प्रमुख मुख्य इंजीनियर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ आरएसपी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सम्मिलित हैं.

यह भी पढ़ें :कन्नौज में बड़ा हादसा; रेलवे स्टेशन के पास बिल्डिंग का लेंटर गिरा, 24 मजदूर अस्पताल में भर्ती, कई अब भी दबे

ABOUT THE AUTHOR

...view details