कांकेर लोकसभा सीट पर महिला वोटर्स का दबदबा, जिसे मिलेगा आधी आबादी का साथ वो बनेगा सांसद - Loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024
कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों सियासी दल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने भोजराज नाग को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने बिरेश ठाकुर पर भरोसा जताया है. इस सीट पर हुए चुनाव में महिला वोटर्स का दबदबा देखने को मिला है. कुल मिलाकर नारी शक्ति जिसे चाहे उसे जीत दिला सकती है.
कांकेर:छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं. इनमें कांकेर सीट काफी महत्वपूर्ण मना जाता है, क्योंकि ये क्षेत्र महानदी तट से सटा हुआ है. इस क्षेत्र में आदिवासी वोटरों की संख्या काफी अधिक है. यहां की आबादी 26 लाख है, इनमें 42 फीसद आदिवासी है. यहां के मुख्य मुद्दे भी आदिवासियों से संबंधित होते हैं. हालांकि इस क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा आज भी नक्सलियों का दंश झेल रहा है. लेकिन इस सीट पर चुनावी समीकरण बेहद खास होता है.
कांकेर लोकसभा सीट पर वोटरों की संख्या कितनी बढ़ी : कांकेर संसदीय क्षेत्र में साल दर साल वोटरों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.साल 1999 में कांकेर में कुल 1036799 वोटर्स थे. इनमें कुल 574090 वोटरों ने मतदान किया. इस साल मतदान प्रतिशत 56.54 था. वहीं, साल 2004 में कांकेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1152128 वोटर्स थे. इनमें 553888 वोटर्स ने वोट डाला. इस साल मतदान प्रतिशत 48.09 रहा. वहीं, साल 2009 में कुल 1296734 मतदाता थे. इनमें 741792 वोटरों ने मतदान किया. इस साल मतदान प्रतिशत 57.2 था. वहीं, साल 2014 में इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1448375 थी. यहां 985026 मतदाताओं ने वोट डाले. इस साल मतदान प्रतिशत 70.22 थाा. वहीं, साल 2019 में कांकेर में कुल मतदाताओं की संख्या 1558952 थी. इनमें 1132480 वोटरों ने मतदान किया. 2019 में मतदान प्रतिशत 74.36 था.
कांकेर लोकसभा सीट के चुनावी आंकड़े
एक नजर वोटरों के लिंगानुपात पर
साल
पुरुष मतदाता
महिला मतदाता
मतदाता लिंग अनुपात
1971
228596
254778
1115
1977
263193
283684
1078
1980
278400
300175
1078
1984
317863
338520
1065
1989
422646
428121
1013
1991
428150
433360
1012
1996
488287
489830
1003
1998
496677
502455
1012
1999
520473
516326
992
2004
570195
581933
1021
2009
646647
650087
1005
2014
722916
725459
1004
2019
771250
787671
1021
पिछले आंकड़ों पर अगर हम गौर करें तो साल-दर-साल कांकेर लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. वहीं, पहले महिला मतदाता इस सीट पर कम थे. हालांकि मौजूदा समय में यहां महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है.
साल 1967 से लेकर अब तक मतदाताओं की वृद्धि पर एक नजर: कांकेर में अब तक हुए लोकसभा चुनाव पर नजर डाले तों यहां साल 1971 से मतदाताओं की संख्या के प्रतिशत में इजाफा देखा गया. साल 1980, साल 1991, साल 1998, साल 1999 और साल 2019 में मतदाताओं की वृद्धि की संख्या के प्रतिशत में ज्यादा इजाफा नहीं देखा गया.
कांकेर में साल दर साल बढ़ते गए वोटर्स
साल
कुल वोटर्स
प्रतिशत
1967
473390
1971
483374
2.11
1977
546877
13.14
1980
578575
5.8
1984
656383
13.45
1989
850767
29.61
1991
861510
1.26
1996
978117
13.54
1998
999132
2.15
1999
1036799
3.77
2004
1152128
11.12
2009
1296734
12.55
2014
1448375
11.69
2019
1558952
7.63
2024
एक नजर पुरुष और महिला वोटर्स के वोटिंग प्रतिशत पर
साल
पुरुष
डाले गए मत
वोट प्रतिशत
महिला
डाले गए मत
वोट प्रतिशत
1971
228596
128091
56.03
254778
88867
34.88
1977
263193
158341
60.16
6283684
120466
42.46
1980
278400
157948
56.73
300175
119178
39.7
1984
317863
194152
61.08
338520
156975
46.37
1989
422646
253991
60.1
428121
196414
45.88
1991
428150
193339
45.16
433360
125047
28.86
1996
488287
327692
67.11
489830
252078
51.46
1998
496677
334758
67.4
502455
273522
54.44
1999
520473
339054
65.14
516326
247177
47.87
2004
570195
315768
55.38
581933
237427
40.8
2009
646647
391377
60.52
650087
349842
53.81
2014
722916
515715
71.34
725459
500911
69.05
2019
771250
577274
74.85
787671
577547
73.32
महिला पुरुषों के वोट प्रतिशत पर नजर: कांकेर लोकसभा सीट पर महिला पुरुषों के वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां साल 2009 से महिला वोटर्स रेस में आ गई हैं. जिसमें साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 69 फीसदी महिलाओं ने सांसद चुनने में अहम भूमिका निभाई. जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यह प्रतिशत बढ़कर 73.32 फीसदी तक पहुंच गया.