कांकेर:कांकेर लोकसभा सीट अनूसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. कांग्रेस ने बीरेश ठाकुर को कांकेर लोकसभा सीट से उतारा है. भाजपा से भोजराज नाग चुनावी मैदान में हैं. अब तक कांकेर लोकसभा सीट पर 14 चुनाव हुए हैं. इसमें भाजपा-कांग्रेस ने 6-6 बार यह सीट जीती है. दो चुनाव में भारतीय जनसंघ और भारतीय लोक दल पार्टी का सांसद बना. हालांकि दोनों ही पार्टी का बाद में भाजपा में ही विलय हो गया.
कांकेर सीट पर 1971 से शुरू हुआ अरविंद नेताम का युग: 1971 से अगले 30 साल तक कांकेर की राजनीति में अरविंद नेताम युग रहा. कांकेर लोकसभा सीट की पूरी राजनीति अरविंद नेताम के इर्द गिर्द घुमती रही. 1977 में जनता लहर को छोड़ कर शेष सभी चुनाव 1971, 1980, 1984, 1989, 1991 में अरविंद नेताम जीते.
अरविंद नेताम की पत्नी ने भी जीता चुनाव: मालिक मकबूजा कांड में नाम आने के बाद 1996 में अरविंद नेताम ने अपनी पत्नी छबिला नेताम को मैदान में उतारा और वो भी चुनाव जीत गईं. पांच बार खुद और एक बार पत्नी के सांसद चुने जाने के बाद 1998 में अरविंद नेताम कांग्रेस का दामन छोड़ बहुजन समाज पार्टी में चले गए.