कांकेर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस पहली सूची में छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद मोहन मंडावी का टिकट काटकर अंतागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक भोजराज नाग को प्रत्याशी बनाया गया है. भोजराज नाग जनजाति सुरक्षा मंच के संगठन मंत्री है और लगातार धर्मांतरण को लेकर आवाज उठाते आए है. क्षेत्र में बैगा के नाम से प्रसिद्ध है. ETV भारत संवाददाता तामेश्वर सिन्हा ने भोजराज नाग से चुनावी मुद्दों और राजनीतिक सफर पर बात की.
सवाल: केंद्रीय नेतृत्व ने आप पर भरोसा जताते हुए कांकेर लोकसभा से पार्टी का टिकट दिया है, क्या कहेंगे?
जवाब: निश्चित ही केंद्रीय, प्रदेश नेतृत्व और जिला संगठन ने मुझ पर भरोसा जताया है. मुझ जैसे छोटे व्यक्ति को भाजपा पार्टी ने सांसद पद का प्रत्याशी बनाया है. ऐसा भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है. भारतीय जनता पार्टी छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बड़े से बड़ा दायित्व देने का काम करती है. दूसरी पार्टी सिर्फ परिवारवाद की पार्टी है. उसने सिर्फ एक परिवार के लोग स्थापित हो गए है. एक ही परिवार को बार-बार मौका देती है. भारतीय जनता पार्टी में कोई भी छोटे से छोटे कार्यकर्ता हो उसको मौका मिलता है.
सवाल: कांकेर लोकसभा सीट में किन मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में होंगे?
जवाब: इस लोकसभा में ही नहीं पूरे हिंदुस्तान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजना, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, महिलाओं के लिए उज्जवला गैस योजना तमाम योजनाएं जो जनकल्याणकारी योजनाएं हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है. मोदी जी की जो गारंटी की योजना है उसे लेकर मैदान में होंगे. छत्तीसगढ़ में 3100 धान खरीदी, महतारी वंदन योजना के माध्यम से 1000 रुपये माताओं बहनों को देने की योजना है. इस प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर हम चुनाव में उतरने वाले हैं.
सवाल: आपका राजनीतिक सफर कैसे रहा है?
जवाब: मेरा राजनीतिक सफर सरपंच से लेकर शुरुआत हुई थी. मैं अंतागढ़ की ग्राम की हिमोडा में सरपंच रहा, इसके बाद अंतागढ़ में जनपद का अध्यक्ष बना, फिर अंतागढ़ में जिला पंचायत सदस्य बना, इसके बाद विधायक भी बना. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुझे सांसद का प्रत्याशी बनाया है. मैं मंडल का अध्यक्ष भी रहा हूं. इसके अलावा जिला महासचिव के पद पर भी काम कर चुका है.
सवाल:विवादित बयानों को लेकर आप चर्चा में रहे हैं?
जवाब: मैं जो बोलता हूं इसमें कोई विवाद की बात नहीं है. मैं जो बोलता हूं वह दिल से बोलता हूं. कई बार लोगों को बुरा लग जाता है. इसमें बुरा मानने की बात नहीं है. जो व्यक्ति चाहे वह अधिकारी हो या कोई भी व्यक्ति अगर गलत करता है तो उसको थोड़ा बहुत डांट फटकार जरूरी है. जो आदमी अच्छा करता है उसकी हम तारीफ भी करते हैं और हमारे यहां ऐसी व्यवस्था भी है जो आदमी चाहे वह घर में हो या परिवार में हो बड़े बुजुर्ग होने के नाते जवाबदारी पद में होने के नाते उसको फटकार लगाते हैं. जो अच्छा काम करते हैं उसका सम्मान भी करते हैं.