कांकेर:छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है. लोकसभा प्रत्याशियों के साथ ही नेता अपनी दैनिक दिनचर्या में लौट चुके हैं. कांकेर से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कांकेर लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग और कांकेर विधायक आशाराम नेताम झूमते नाचते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के कंधे पर हाथ डाल नाच रहे हैं.
कांकेर में देव जात्रा में झूमते नजर आए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग, देखें वीडियो - Bhojraj Nag dancing in Dev Jatra - BHOJRAJ NAG DANCING IN DEV JATRA
कांकेर में बुधवार देर रात देव जात्रा में बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग और कांकेर विधायक आशाराम नेताम झूमते नजर आए. इसका वीडियो सामने आया है.
![कांकेर में देव जात्रा में झूमते नजर आए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग, देखें वीडियो - Bhojraj Nag dancing in Dev Jatra dev jatra in Kanker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-05-2024/1200-675-21483378-thumbnail-16x9-samp.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 16, 2024, 4:20 PM IST
देव जात्रा में झूमते नजर आए भोजराज नाग: ये वीडियो देव जात्रा का है. कांकेर में देव जात्रा के दौरान बुधवार देर रात बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग और कांकेर विधायक आशाराम नेताम झूमते नाचते नजर आए. कांकेर के स्थानीय लोगों का ये दावा हैं कि भोजराज नाग के शरीर में देवी मां प्रवेश करती हैं. इसके बाद वो जमकर झूमते हैं. कांकेर लोकसभा प्रत्याशी को लोग बैगा कहते हैं. यहां के लोगों को कहना है कि भोजराज नाग को माता का आशीर्वाद प्राप्त है. नवरात्र में वह पूजा-पाठ भी करते हैं. यही कारण है कि उनको बस्तर का बैगा कहकर भी पुकारा जाता है. भोजराज नाग मेला, बस्तर देव जात्रा में अक्सर झुमते देखे गए हैं. बीते रात भी विधायक आशाराम नेताम के यहां हुए देव जात्रा में भोजराज नाग शामिल हुए और जमकर झूमे.
कांकेर लोकसभा चुनाव 2024: भोजराज नाग कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी है. वहीं, बीरेश ठाकुर कांग्रेस प्रत्याशी है. चुनाव के बाद ये दोनों प्रत्याशी अपने-अपने दिनचर्या में लौट आए है. भोजराज नाग खुद भी कई बार ये दावा कर चुके हैं कि उनके अंदर माता प्रवेश करती हैं. सियासी बयानबाजी में भी उन्होंने खुद के बैगा होने और अपने शरीर में देवी के प्रवेश का जिक्र किया है. हालांकि ईटीवी भारत इस तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता.