दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कन्हैया के रोड शो के बहाने INDIA गठबंधन के 'शक्ति प्रदर्शन' की तैयारी, राहुल गांधी होंगे शामिल! - Kanhaiya Kumar Road Show - KANHAIYA KUMAR ROAD SHOW

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार 6 मई को नॉमिनेशन फाइल करेंगे. कन्हैया कुमार के रोड शो के जरिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही दिल्ली की जनता को ये दिखाने की कोशिश में हैं कि वे बीजेपी के खिलाफ मजबूती के साथ चुनाव में उतरे हैं.

INDIA गठबंधन के 'शक्ति प्रदर्शन' की तैयारी
INDIA गठबंधन के 'शक्ति प्रदर्शन' की तैयारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 7:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है. इससे पहले सभी दलों के प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार नामांकन की तारीख के आखिरी दिन 6 मई को नॉमिनेशन फाइल करेंगे. ऐसे में कांग्रेस पार्टी कन्हैया के जरिए दिल्ली में 'शक्ति प्रदर्शन' करने की तैयारी में है.

सूत्र बताते हैं कि कन्हैया के नामांकन के दिन निकाले जाने वाले रोड शो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी या फिर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के शामिल होने की संभावना है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के रोड शो में शामिल हो सकती हैं. हालांकि, सूत्रों का यह भी कहना है कि स्वास्थ्य सही न होने की वजह से उनके शिरकत करने को लेकर संशय का स्थिति है. इस बीच देखा जाए तो कन्हैया कुमार ने हाल ही में सुनीता केजरीवाल से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात भी की थी.

रोड शो से पहले कन्हैया कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं से भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. पार्टी में चल रही बगावत के बीच वह इस कोशिश में है कि शीर्ष नेता उनकी नॉमिनेशन रैली में ज्यादा से ज्यादा मौजूदगी दर्ज कराएं. कांग्रेस के नेता भी पार्टी में उठी बगावत की हवा को थामने के लिए कन्हैया कुमार की रैली में शामिल होने की पूरी तैयारी में जुट गए हैं.

कई नाराज नेता अब नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ लगातार मीटिंग में देखे जा रहे हैं. कन्हैया कुमार को टिकट मिलने से नाराज चल रहे घोंडा विधानसभा से पूर्व विधायक भीष्म शर्मा भी अब नए अध्यक्ष देवेंद्र यादव की मीटिंग्स में शामिल हो रहे हैं. भीष्म शर्मा शुरुआत से ही उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे. उनकी पैरवी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने की थी. इसके अलावा कई और नाराज नेता जिनमें पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल, बवाना से पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भी नाराज चल रहे थे, वह भी अब लगातार कांग्रेस की मीटिंग्स में शामिल हो रहे हैं.

सुरेंद्र कुमार आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन का विरोध तो कर ही रहे थे, साथ ही नॉर्थ वेस्ट सीट से डॉ. उदित राज को टिकट देने की भी पूरी खिलाफत कर रहे थे, लेकिन अब कांग्रेस में चल रहे मीटिंग के दौर के बाद अब कई नाराज नेताओं की नाराजगी कम होती दिख रही है. इस बीच देखा जाए तो नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव 5 मई को विधिवत रूप से पदभार संभालेंगे. देवेंद्र यादव पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भी हैं. वह इन बैठकों में लगातार कांग्रेस के नेताओं से आप के साथ मिलकर चुनाव को मजबूती के साथ लड़ने की बात कहते आ रहे हैं.

कन्हैया कुमार के नॉमिनेशन फाइल करने के लिए निकलने वाले रोड शो में भी देवेंद्र यादव के अलावा आम आदमी पार्टी के भी कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश के संयोजक गोपाल राय की विधानसभा बाबरपुर भी उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. वह शुक्रवार को नॉर्थ वेस्ट सीट से नामांकन दाखिल करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज की नामांकन रैली में भी शामिल हुए थे. ऐसे में उनकी भी कन्हैया कुमार की रैली में शिरकत करने की पूरी संभावना जताई जा रही है. 3 दिन पहले कन्हैया कुमार ने उनके आवास पर भी एक खास मीटिंग की थी.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, कई नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली

ABOUT THE AUTHOR

...view details