दुर्ग: छत्तीसगढ़ में बजरंग वाहिनी दल का विस्तार हुआ है. बजरंग वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह ने दुर्ग के कन्हैया दुबे को बजरंग वाहिनी दल का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया . संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह ने कहा कि जिनको पहले हमने छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया. उनको अब हमने प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह ने कहा कि पहले भी संगठन का काम करते रहे हैं. अब प्रदेश अध्यक्ष के रुप में काम करेंगे. हमारा उद्देश्य गौ रक्षा करना और गरीब बेटियों का विवाह कराना है.
बजरंग वाहिनी दल छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बने कन्हैया दुबे - CHHATTISGARH BAJRANG VAHINI DAL
दुर्ग के कन्हैया दुबे को छत्तीसगढ़ बजरंग वाहिनी दल का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 16, 2024, 8:51 PM IST
बजरंग वाहिनी दल: बजरंग वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह ने कहा कि हम हिंदुओं से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे. जिन गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह नहीं हो पाता है उनका विवाह कराने की हम जिम्मेदारी लेंगे. गौ रक्षा के मुद्दे पर भी हम लगातार काम करते रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह ने कहा कि हमारा संगठन समाज हित में लगातार काम करता रहेगा. प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कन्हैया दुबे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को गदा भी सम्मान में भेंट किया.
कन्हैया दुबे को बनाया प्रदेश अध्यक्ष:बजरंग वाहिनी दल के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कन्हैया दुबे ने कहा कि गौ रक्षा को लेकर हम काम करते रहे हैं. प्रदेश में जहां कहीं भी लावारिस गाय घूम रही हैं उनको सुरक्षित रखने और जगह दिए जाने का काम हम करेंगे. हमारी कोशिश होगी कि गायों को चारा पानी मिले. आवारा गायों की वजह से जो सड़क हादसे हो रहे हैं उनको रोका जाए. हमारा संगठन गौ रक्षा को लेकर अपनी कोशिश आगे भी जारी रखेगा.