हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस ने कसी कमर, क्रिमिनल और असामाजिक तत्वों पर खाकी की नजर - Kangra Police Action on Criminals - KANGRA POLICE ACTION ON CRIMINALS

Kangra Police Plan For Election: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने है. ऐसे में कांगड़ा पुलिस तैयारी को लेकर अलर्ट नजर आ रही है. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुराने क्रिमिनल, हिस्ट्रीशीटर और असामाजिक तत्वों पर पुलिस टीम सक्रिय तौर पर नजर रख रही है.

Kangra Police Action on Criminals
Police willकांगड़ा एसीपी शालिनी अग्निहोत्री मीडिया से बात करती हुई be tightening their belts regarding Lok Sabha elections

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 2:11 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 2:30 PM IST

मीडिया से बात करती कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री

धर्मशाला: प्रदेश में लोकसभा चुनावों को लेकर कांगड़ा पुलिस ने भी कमर कस ली है. चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लगने के चलते पुलिस गतिविधियां तेज हो गई है. इस दौरान अवैध शराब, कैश और ड्रग्स पर विशेष नजर रखी जाती है. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्नहोत्री ने बताया कि पुराने क्रिमिनल, हिस्ट्रीशीटर और असामाजिक तत्वों पर पुलिस टीम सक्रिय तौर पर नजर रख रही है, साथ ही भगौड़े अपराधियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए हर पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस टीमें गठित की गई हैं तथा फ्लाइंग स्क्वायड काम कर रहे हैं. पुलिस गश्त से हर प्रकार की मूवमेंट पर चेक रखा जा रहा है.

होशियारपुर पुलिस के साथ मीटिंग:एसपी कांगड़ा ने बताया कि जिला कांगड़ा की सीमा पंजाब के होशियारपुर के साथ लगती है, जिसके चलते डीआईजी होशियारपुर के साथ जिला कांगड़ा, नूरपुर और ऊना पुलिस द्वारा बैठक की गई है. इस दौरान पंजाब व हिमाचल के बॉर्डर एरिया में सक्रिय अपराधियों की जानकारी साझा की गई. साथ ही अवैध शराब और ड्रग्स की स्मगलिंग न हो, इसके लिए बॉर्डर एरिया पर नाके लगाकर चेक करने हेतु समन्वय स्थापित किया गया.

इंटर स्टेट नाका पर सीएपीएफ तैनात:एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला कांगड़ा को सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की 2 सेक्शन मिली हैं. जिन्हें संसारपुर टैरस में जहां 4 इंटर स्टेट नाका हैं, वहां तैनात किया गया है. जिनके द्वारा वहां पर चेकिंग और फ्लैग मार्च किया जा रहा है. जिला कांगड़ा का बॉर्डर, नूरपुर, ऊना, हमीरपुर व मंडी के साथ लगता है, इन जिलों के साथ भी जिला पुलिस बॉर्डर पर कोआर्डिनेशन से काम कर रही है. निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाए जाने हैं, उन पर जिला पुलिस ने काम शुरू कर दिया है.

धर्मशाला उपचुनाव के लिए स्पेशल प्लान:एसपी कांगड़ा का कहना है कि हिमाचल में पहली बार लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव साथ होने जा रहे हैं. धर्मशाला में भी उपचुनाव होना है. ऐसे में सिक्योर इलेक्शन के लिए स्पेशल प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसमें जिला प्रशासन व पुलिस टीम की ओर से काम किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि धर्मशाला उपचुनाव में यदि पुलिस को लगता है कि ग्रुप में विवाद होने की संभावना है या राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में विवाद हो सकता है तो ऐसे एरिया को विशेष तौर पर चिन्हित करके वहां पर पुलिस टीम तैनात की जाएगी. उपचुनाव के दौरान कैश, अवैध शराब और ड्रग्स को रोकने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें:आचार संहिता के बाद अब तक 34,412 लाइसेंसी हथियार जमा, इस जिले में सबसे ज्यादा वेपन डिपॉजिट - Himachal Licensed Weapons

Last Updated : Mar 31, 2024, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details