धर्मशाला: कांगड़ा जिले से छात्रा की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय धर्मशाला के शीला चौक के पास बीते दिन एक बीएड प्रशिक्षु छात्रा ने किराए के कमरे में आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने छात्रा के मोबाइल और कमरे में मिली डायरी की जांच कर रही है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. परिजन शव को लेकर रोहडू रवाना हो गए हैं.
कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा, "आत्महत्या मामले में छात्रा के परिजनों ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है. बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. परिजन शव लेकर रोहडू लिए रवाना हो गए हैं. युवती के कमरे से मोबाइल व डायरी मिली है, पुलिस उसकी जांच कर रही है. धर्मशाला पुलिस इस संदर्भ में आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके जांच में जुटी हुई है".