उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को ढूंढेंगी कंगना रनौत, पत्नी श्रुति को दिया भरोसा - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT

फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म का निर्देशन किया है, जिसके बाद उनके खिलाफ पश्चिम बंगाल में एफआईआर दर्ज हुई थी और पुलिस ने उन्हें 18 अगस्त को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया था. इतना ही नहीं उन्हें बीते कुछ माह से जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी.

Etv Bharat
अभिनेत्री कंगना रनौत और निर्देशक सनोज मिश्रा. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 3:10 PM IST

लखनऊ: पश्चिम बंगाल की सच्ची घटनाओं पर आधीरित फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा बीते कई दिनों से गायब हैं. उनकी पत्नी ने लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई है. पत्नी का आरोप है कि उनके पति को उनकी नई फिल्म के चलते पश्चिम बंगाल से धमकी मिल रही थी. श्रुति ने बताया कि बीजेपी सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनके पति को वो खुद ढूंढ कर लाएंगी.

फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म का निर्देशन किया है, जिसके बाद उनके खिलाफ पश्चिम बंगाल में एफआईआर दर्ज हुई थी और पुलिस ने उन्हें 18 अगस्त को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया था. इतना ही नहीं उन्हें बीते कुछ माह से जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी.

सनोज की पत्नी श्रुति मिश्रा ने बताया कि उनके पति द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के प्रोमोशन और रीलीजिंग के लिए देश भ्रमण पर थे. सनोज 14 अगस्त को कोलकाता में पुलिस की नोटिस पर वहां गए थे. उसके बाद से ही उनके दोनों मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ जा रहे हैं. उनकी कोई खोज खबर भी नहीं मिल पा रही है. किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर उन्होंने लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है.

श्रुति मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पुलिस के अलावा बॉलीवुड के कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की. ऐसे में अब उन्होंने फैसला किया था कि वो खुद अपने पति को ढूंढने के लिए पश्चिम बंगाल जाएंगी. हालांकि, इस बीच बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनको मदद की पेशकश की है. कंगना ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि, वो खुद उनके पति सनोज मिश्रा को ढूंढकर लाएंगी.

ये भी पढ़ेंःThe Diary of West Bengal: पश्चिम बंगाल पुलिस ने फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा को जारी किया नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details