शिमला:हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ जारी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें लगातार चुनाव आयोग के पास पहुंच रही हैं. प्रदेश के दोनों बड़े राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने हमीरपुर कांग्रेस यूथ क्लब के फेसबुक पेज पर मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना की आपत्तिजनक फोटो को लेकर अपनी शिकायत की थी. जिसमें भाजपा ने फेसबुक पर लगाई गई कंगना रनौत की फोटो को हटाए जाने की मांग की थी. इस शिकायत को आगामी कार्रवाई के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिमला ने केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दिया है.
पोस्ट आचार संहिता का उल्लंघन
भाजपा ने फेसबुक पर कंगना रनौत से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया. ऐसे में इस पोस्ट को फेसबुक से हटाए जाने की मांग की जा रही है. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने ये शिकायत निर्वाचन आयोग को भेजी गई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि हमीरपुर यूथ कांग्रेस क्लब नामक फेसबुक अकाउंट पर कंगना रनौत के व्यक्तिगत जीवन से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट की है, जोकि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है. ऐसे में इस मामले में को लेकर उचित कार्रवाई कर फेसबुक से इस पोस्ट को हटाए जाने की मांग की गई है.