मंडी: हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रति लोगों में खासा आकर्षण देखने को मिल रहा है. पंजाब नेशनल बैंक मंडी सर्कल द्वारा आयोजित किए दो दिवसीय होम लोन एंड पीएम सूर्य घर एक्सपो में 150 लोगों ने इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. मंडी सर्कल द्वारा ये एक्सपो मंडी और कुल्लू 2 जिलों में किया गया था.
पीएनबी के प्रमुख जिला प्रबंधक अमित कुमार और मुख्य प्रबंधक कौशल शर्मा ने बताया, "पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए दो दिन में 150 लोगों ने आवेदन किए हैं. इन आवेदनों को अब ऑनलाइन के जरिए विद्युत विभाग को भेजा जाएगा. जिसके बाद विभाग द्वारा इसे वेरीफाई किया जाएगा."
योजना के तहत लोन
पीएनबी के प्रमुख जिला प्रबंधक अमित कुमार और मुख्य प्रबंधक कौशल शर्मा ने बताया कि योजना के तहत 3 किलोवाट तक का प्लांट लगाने के लिए 2 लाख रुपए का लोन और 10 किलोवाट के प्लांट के लिए 6 लाख रुपए तक लोन की सुविधा दी जा रही है. इसमें केंद्र सरकार की तरफ से 85 हजार की सब्सिडी देने का प्रावधान भी है.
इनकम का कोई क्राइटेरिया नहीं
खास बात ये है कि इसमें इनकम का कोई क्राइटेरिया नहीं रखा गया है और आवेदकों से सिर्फ बिजली का बिल और बैंक पासबुक भी ली जा रही है. इसके अलावा और कोई फॉर्मेलिटी नहीं रखी गई है. अमित कुमार और कौशल किशोर शर्मा ने बताया कि एक्सपो के दौरान होम लोन भी मुहैया करवाए गए. 140 लोगों ने 35 करोड़ के लोन की डिमांड रखी थी. जिसमें से 3 करोड़ के लोन मौके पर ही दे दिए गए हैं, जबकि बाकी 32 करोड़ के लोन देने की प्रक्रिया जारी है.