Kangana Ranaut as Indira Gandhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिलहाल वो अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में है. इस बीच कंगना ने अपने X हैंडल पर तस्वीर बदल दी. कंगना रनौत ने अपनी डीपी बदल दी है और उन्होंने इमरजेंसी फिल्म से इंदिरा गांधी वाले लुक की तस्वीर लगाई है. तस्वीर हो या फिल्म का ट्रेलर कंगना रनौत का इंदिरा गांधी वाला लुक देखकर हर कोई दंग है. पहली नजर में लग रहा है कि मानो कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी की तस्वीर ही अपने X हैंडल के डीपी में लगाई हो.
रिलीज हो चुका है इमरजेंसी का ट्रेलर
लंबे इंतजार के बाद कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को लेकर लोगों और समीक्षकों की अपनी-अपनी राय है लेकिन हर कोई कंगना रनौत के लुक और उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. फिल्म का कंगना के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इमरजेंसी की रिलीज डेट पहले भी बदल चुकी हैं. पहले ये फिल्म लोकसभा चुनाव के दौरान रिलीज होनी थी लेकिन कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल की मंडी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया और वो चुनाव जीतकर लोकसभा भी पहुंच चुकी है. चुनाव की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ी लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म होने को है.
कंगना रनौत ने X हैंडल पर डीपी बदली (@kanganateam) 6 सितंबर को रिलीज होगी कंगना की 'इमरजेंसी'
ट्रेलर रिलीज के बाद कंगना ने अपने X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर अपनी डीपी बदली है. कंगना ने अपनी डीपी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लुक में नजर आ रही हैं. दरअसल कंगना की मोस्ट अवेटिड फिल्म इमरजेंसी जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है. फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदल चुकी हैं, लेकिन हाल ही में कंगना ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म की थी. ये फिल्म सिनेमाघरों में 6 सितंबर को रिलीज होगी.
कंगना की फिल्म इमरजेंसी का पोस्टर (@kanganateam) बायोपिक पॉलिटिकल ड्रामा है ये फिल्म
कंगना की ये फिल्म 1975 में लगाई गई इमरजेंसी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर साफ कहा जा सकता है कि फिल्म की पृष्ठभूमि में 1971 का भारत पाक युद्ध, इमरजेंसी, जेपी आंदोलन, उस दौर में कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी, खालिस्तान का मुद्दा आदि दिखाए गए हैं. इंदिरा गांधी इन सभी मोर्चों के केंद्र में थीं, फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार कंगना रनौत ने निभाया था. फिल्म का ट्रेलर भी कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इमरजेंसी में कंगना के साथ अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे. कंगना रनौत ने ही फिल्म को डायरेक्ट किया है. हालांकि बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना पहले ही कह चुकी हैं कि, ये फिल्म बायोपिक नहीं एक राजनीतिक ड्रामा है.
रिलीज से पहले विवादों में घिरी फिल्म
वहीं, रिलीज से पहले ही कंगना की फिल्म विवादों में घिर गई हैं. पंजाब से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. सरबजीत सिंह खालसा का मानना है कि फिल्म में सिखों को गलत तरीके से पेश करने की खबरें सामने आ रही हैं. इससे समाज में शांति और कानूनी व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. ऐसे में यह फिल्म सिख समाज के प्रति और नफरत फैलाने का काम करेगी. वहीं, कंगना की हालिया फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं थी ऐसे में इस फिल्म से कंगना रनौत को भी अच्छी खासी उम्मीदें है. कंगना रनौत इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं.
अब सांसद हैं कंगना रनौत
कंगना रनौत अब सिर्फ बॉलीवुड की 'क्वीन' नहीं हैं, वो अब लोकसभा सांसद हैं. कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराया था. कंगना रनौत मंडी से बीजेपी सांसद हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में फिल्मी दुनिया से राजनीति की राह पकड़कर संसद पहुंची हैं. बीजेपी सांसद सोशल मीडिया पर मुखर होकर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं. इसके कारण वो कई बार विवादों में भी घिर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी! इन पदों पर होगी भर्ती, आज से इंटरव्यू शुरू, जानें डिटेल्स