शिमला: हिमाचल में महिला शक्ति अब घर की दहलीज को पार हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है. बात चाहे राजनीति को या फिर अन्य क्षेत्रों की महिलाएं अब पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. पहले 1 जून को हुए मतदान में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में वोटों की आहुति डाली. इसके बाद आज लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए सामने आए चुनाव परिणाम में आधी आबादी ने पूरी सफलता हासिल की है. यानी हिमाचल में मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत पहली बार चुनाव लड़कर जीत हासिल कर राजनीति की भी क्वीन बनीं है. वहीं लाहौल स्पीति से पहली चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रही लखपति अनुराधा राणा ने करोड़पति रवि ठाकुर को विधानसभा उपचुनाव में ढेर किया है.
लोकसभा और विधानसभा में महिला को एक एक टिकट
हिमाचल में पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं को चुनाव लड़ने के लिए 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है, लेकिन लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं का टिकट अभी तक राजनीतिक दलों की मेहरबानी पर निर्भर है. लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा ने चार सीटों में से केवल मंडी संसदीय सीट पर ही कंगना रनौत की टिकट दिया था. बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पहली बार में ही चुनावी मैदान में उतर कर 71,978 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. कंगना रनौत को 5,19,433 वोट पड़े, वहीं उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 4,47,455 मत मिले. इसी तरह से प्रदेश में छह विधानसभा सीटों पर भी लोकसभा के साथ ही उपचुनाव हुआ, जिसमें कांग्रेस लाहौल स्पीति विधानसभा सीट पर महिला प्रत्याशी को टिकट देकर भरोसा जताया था. वहीं, विधानसभा का अपना पहला ही चुनाव लड़ रही 31 साल की कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा ने भाजपा के रवि ठाकुर और निर्दलीय प्रत्याशी रामलाल मारकंडे को धूल चटा दी. अनुराधा को राणा को कुल 9,914 मत मिले. भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर को 3,049 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे. वहीं टिकट न मिलने से भाजपा से नाराज डॉ रामलाल मारकंडा ने आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़कर 7,454 मत प्राप्त किए.
लोकसभा सीटों पर मतदान में आगे रही महिलाएं
हिमाचल में 1 जून को चार संसदीय और विधानसभा की छह सीटों के लिए मतदान हुआ. इस बार भी महिलाओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह नजर आया. इस बात की गवाही चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदान प्रतिशत के आंकड़े दे रहे हैं. इसके मुताबिक हमीरपुर संसदीय सीट में 75.16 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया गया. वहीं इस सीट पर 67.95 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया. देश की हॉट सीटों में शुमार मंडी सीट पर 74.19 फीसदी महिलाओं ने मतदान में भाग लिया. इसी तरह से इस सीट पर पुरुषों का मतदान प्रतिशत 72.13 फीसदी रहा. कांगड़ा लोकसभा सीट पर भी मतदान में महिलाओं ने बाजी मारी. इस सीट पर महिलाओं मतदान प्रतिशत 71.18 फीसदी रहा. वहीं पुरुषों का मतदान प्रतिशत 64.64 फीसदी रिकॉर्ड किया गया. शिमला लोकसभा सीट में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में कम मतदान किया. इस सीट पर 69.92 फीसदी महिलाओं में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं पुरुषों का मतदान प्रतिशत 72.54 फीसदी रहा.
विधानसभा उपचुनाव के मतदान में पुरुषों को पछाड़ा
हिमाचल में चार लोकसभा सीटों सहित विधानसभा की छह सीटों के लिए भी 1 जून को मतदान हुआ. इसमें सभी छह विधानसभा सीटों में पुरुषों की तुलना में महिलाएं मतदान में आगे रहीं. धर्मशाला विधानसभा सीट में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 72.52 फीसदी रहा. वहीं, इस सीट पर 69.90 फीसदी पुरुषों ने वोट डाले. लाहौल स्पीति सीट में 77.39 फीसदी महिला वोटरों ने मतदान का प्रयोग किया. इस सीट पर पुरुषों का मतदान प्रतिशत 72.77 फीसदी दर्ज किया गया. सुजानपुर में भी महिला मतदान प्रतिशत 78.78 फीसदी रिकॉर्ड किया गया. यहां 68.46 फीसदी पुरुष वोटरों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया. वहीं बड़सर में 77.05 फीसदी महिला वोटर मतदान केंद्र तक पहुंची. इसकी तुलना में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 61.16 फीसदी रहा. कुटलैहड़ विधानसभा सीट में भी 80.99 फीसदी महिला वोटरों में मतदान प्रकिया में हिस्सा लेने को लेकर उत्साह दिखाया, इसके मुकाबले में 72.83 फीसदी पुरुष वोटर ही पोलिंग बूथ पर पहुंचे. गगरेट विधानसभा सीट में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 77.95 रिकॉर्ड किया गया, वहीं इस सीट पर पुरुष वोटरों का मतदान प्रतिशत 72.40 फीसदी रहा.
क्रिकेट की पिच से राजनीति के अखाड़े में अनुराग ठाकुर ने खोला 'जीत का पंजा', कांग्रेस की लगातार 9वीं हार - Anurag Thakur won hamirpur seat
गगरेट की जनता ने राकेश कालिया को किया 'पास', चैतन्य शर्मा को नकारा - himachal by poll results 2024