ETV Bharat / state

शिमला में इस बार नए साल का जश्न रहेगा खास, 7 दिन के बजाय इतने दिन का होगा विंटर कार्निवल - SHIMLA WINTER CARNIVAL 2025

शिमला में इस बार नए साल के जश्न के लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार विंटर कार्निवल खास रहेगा.

शिमला विंटर कार्निवल
शिमला विंटर कार्निवल (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 9:18 PM IST

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में विंटर कार्निवल को लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक विंटर कार्निवल चलेगा जिसमें खासकर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. विंटर कार्निवल में हिमाचली सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दल लोगों का मनोरंजन करेंगे. विंटर कार्निवल को लेकर शिमला नगर निगम के मेयर ने एसपी, DC व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.

नगर निगम के महापौर सुरेन्द्र चौहान ने कहा "स्थानीय लोगों और सैलानियों में कार्निवल को लेकर बीते साल काफी उत्साह दिखा था इसलिए इस बार भी कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है जिसे अब 7 दिन के बजाय 10 दिन कर दिया गया है. कार्निवल के आयोजन से शहर में व्यापारियों के कारोबार को भी नई रफ्तार मिलेगी."

शिमला में नए साल का जश्न (ETV Bharat)

इस बार क्या नए आयोजन किये जा सकते हैं इसको लेकर अधिकारी योजना बना रहे हैं. पूरे 10 दिन के कार्यक्रम की योजना तैयार कर जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मंजूरी ली जाएगी. महापौर ने कहा कि जल्द ही एक और बैठक कर कार्निवल की तैयारियों और कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी तय की जाएंगी. नगर निगम इस बार कार्निवल के अवसर पर शिमला शहर के इतिहास और नगर निगम के प्रतिनिधियों के बारे में आम जनता के लिए जानकारी प्रकाशित करेगा.

बीते साल से किया जा रहा विंटर कार्निवल का आयोजन

क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए बाहरी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचते हैं. पर्यटकों को नए साल पर शिमला में स्नोफॉल का भी इंतजार रहता है. शिमला में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए बीते साल से नगर निगम ने विंटर कार्निवल का आयोजन शुरू किया था. हालांकि इस साल नए साल में स्नोफॉल होता है या नहीं ये सब मौसम पर निर्भर करेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चार दिनों तक मौसम रहेगा साफ, 22 नवबंर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में विंटर कार्निवल को लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक विंटर कार्निवल चलेगा जिसमें खासकर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. विंटर कार्निवल में हिमाचली सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दल लोगों का मनोरंजन करेंगे. विंटर कार्निवल को लेकर शिमला नगर निगम के मेयर ने एसपी, DC व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.

नगर निगम के महापौर सुरेन्द्र चौहान ने कहा "स्थानीय लोगों और सैलानियों में कार्निवल को लेकर बीते साल काफी उत्साह दिखा था इसलिए इस बार भी कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है जिसे अब 7 दिन के बजाय 10 दिन कर दिया गया है. कार्निवल के आयोजन से शहर में व्यापारियों के कारोबार को भी नई रफ्तार मिलेगी."

शिमला में नए साल का जश्न (ETV Bharat)

इस बार क्या नए आयोजन किये जा सकते हैं इसको लेकर अधिकारी योजना बना रहे हैं. पूरे 10 दिन के कार्यक्रम की योजना तैयार कर जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मंजूरी ली जाएगी. महापौर ने कहा कि जल्द ही एक और बैठक कर कार्निवल की तैयारियों और कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी तय की जाएंगी. नगर निगम इस बार कार्निवल के अवसर पर शिमला शहर के इतिहास और नगर निगम के प्रतिनिधियों के बारे में आम जनता के लिए जानकारी प्रकाशित करेगा.

बीते साल से किया जा रहा विंटर कार्निवल का आयोजन

क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए बाहरी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचते हैं. पर्यटकों को नए साल पर शिमला में स्नोफॉल का भी इंतजार रहता है. शिमला में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए बीते साल से नगर निगम ने विंटर कार्निवल का आयोजन शुरू किया था. हालांकि इस साल नए साल में स्नोफॉल होता है या नहीं ये सब मौसम पर निर्भर करेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चार दिनों तक मौसम रहेगा साफ, 22 नवबंर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.