चंबा: भरमौर में रविवार को कंगना रनौत ने चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां पर सड़कों की हालत को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार व कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य पर हमला बोला. उन्होंने सुक्खू सरकार को निकम्मी बताया.
बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा वह चंबा जिले के ट्राइबल क्षेत्रों में सड़कों से जा चुकी हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग मंत्री हेलीकॉप्टर से आते हैं और हाए-बाए कहकर चले जाते हैं. इस दौरान कंगना ने चंबयाली धाम और भरमौर के पारंपरिक पहनावे की तारीफ करते हुए भाजपा सरकार के पक्ष में वोट करने की अपील की.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा को सभी सीटें जिताकर प्रदेश के लोग कांग्रेस को सबक सिखाएंगे. कांग्रेस की तानाशाही का जवाब वोट से देंगे. जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से विकास विरोधी काम कर रही है. विकास के सभी काम रोक दिए गए हैं. अब कांग्रेस को भी शून्य पर रोकने की जिम्मेदारी प्रदेश के लोगों ने अपने कंधों पर उठा रखी है.