हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"PWD मंत्री हेलीकॉप्टर में आकर करते हैं हाए-बाए, मैंने भरमौर के क्षेत्रों का सड़कों से किया है भ्रमण" - Kangana Ranaut in Bharmour

Kangana Ranaut slam Vikramaditya: कंगना रनौत ने भरमौर में चुनावी रैली के दौरान एक बार फिर विक्रमादित्य व उनकी मां पर हमला बोला. उन्होंने लोगों से पीएम मोदी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी
कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 8:02 PM IST

कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी (ETV Bharat)

चंबा: भरमौर में रविवार को कंगना रनौत ने चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां पर सड़कों की हालत को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार व कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य पर हमला बोला. उन्होंने सुक्खू सरकार को निकम्मी बताया.

बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा वह चंबा जिले के ट्राइबल क्षेत्रों में सड़कों से जा चुकी हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग मंत्री हेलीकॉप्टर से आते हैं और हाए-बाए कहकर चले जाते हैं. इस दौरान कंगना ने चंबयाली धाम और भरमौर के पारंपरिक पहनावे की तारीफ करते हुए भाजपा सरकार के पक्ष में वोट करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा को सभी सीटें जिताकर प्रदेश के लोग कांग्रेस को सबक सिखाएंगे. कांग्रेस की तानाशाही का जवाब वोट से देंगे. जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से विकास विरोधी काम कर रही है. विकास के सभी काम रोक दिए गए हैं. अब कांग्रेस को भी शून्य पर रोकने की जिम्मेदारी प्रदेश के लोगों ने अपने कंधों पर उठा रखी है.

भरमौर में चुनावी रैली के दौरान कंगना रनौत और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में झूठ बोलकर मातृशक्ति, युवाओं, किसानों व बागवानों के साथ धोखा किया. अब कांग्रेस को अपनी झूठी गारंटियों के लिए, झूठे फॉर्म के लिये पछताना पड़ेगा. लोगों ने कांग्रेस को बहुत अच्छी तरह समझ लिया है. पूरा हिमाचल प्रदेश अब नरेन्द्र मोदी के साथ है.

नेता प्रतिपक्ष ने सुक्खू सरकार को तालाबाज़ बताया. उन्होंने कहा भरमौर को हमारी सरकार ने एक दिन में 22 संस्थान दिए थे जिससे यहां के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें लेकिन कांग्रेस की सरकार ने संस्थानों को बंद कर दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली को रोकने के लिए भी षड्यंत्र किए.

ये भी पढ़ें:"गरीबों को लगाया जाएगा पैसे का इंजेक्शन, करोड़ों परिवारों को बनाया जाएगा लखपति"

ये भी पढ़ें:कंगना मुंबई जाकर अपना काम संभाले, यहां की जिम्मेदारियां मैं संभालूंगा: विक्रमादित्य सिंह -

ABOUT THE AUTHOR

...view details