बीकानेर. हिंदू धर्म शास्त्रों में एकादशी का बड़ा महत्व है. वैसे तो साल में कुल 24 एकादशी होती है. हर माह कृष्ण व शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी का अपना विशेष महत्व है. एकादशी को भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है. कामिका एकादशी का हिंदू धर्म शास्त्रों में खास महत्व है. ऐसी मान्यता है कि चातुर्मास में कामिका एकादशी का व्रत करने वालों को कई गुना पुण्य की प्राप्ति होती है.
एकादशी में क्या करें :एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा व आराधना करने से भक्तों को सुफल की प्राप्ति होती है. आज के दिन भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम और मंत्र का जाप करना चाहिए. साथ ही श्रीमद्भागवत गीता के पाठ करने से भी नारायण की विशेष कृपा प्राप्त होती है. यदि आपके पास अधिक समय न हो तो केवल ''ॐ नमो भगवते वासुदेवाय'' मंत्र की एक माला का जाप भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें -आज श्रावण कृष्ण पक्ष कामिका एकादशी के दिन करें भगवान विष्णु की आराधना - Kamika Ekadashi 31 July Panchang