धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्लस टू के तीनों संकायों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एचपीबीओएसई ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम की टॉप टेन की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. साइंस संकाय की दो छात्राओं ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. इन छात्राओं में भारती विद्यापीठ सीसे स्कूल बैजनाथ की कामाक्षी शर्मा और स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छाया चौहान ने 500 में से 494-494 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान पाया है.
वहीं, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की श्रुति शर्मा ने 492 अंकों के साथ दूसरा, मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं की ऐंजल व हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर हमीरपुर के पीयूष ठाकुर ने 491-491 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल अनंतनगर टटाहर की पलक ठाकुर, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की अर्शिता, सेंट डीआर पब्लिक सीसे स्कूल गगरेट की अर्पिता राणा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसूर की शाव्या ने 490-490 अंकों के साथ प्रदेश भर में चौथा स्थान हासिल किया है.