झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कल्पना सोरेन का बयान, कहा- लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे सीएम हेमंत

सीएम हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे.

Kalpana Soren
कल्पना सोरेन (ANI)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2024, 8:28 AM IST

रांची:हेमंत सोरेन ने झारखंडे के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. शपथ लेने के बाद वे प्रोजेक्ट भवन पहुंचे, जहां उन्होंने कई फैसले लिए. उनके साथ उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी प्रोजेक्ट भवन पहुंचीं. जहां उन्होंने हेमंत सोरेन के फिर से सीएम बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

हेमंत सोरेन के झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उनकी पत्नी और झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने कहा, "यह झारखंड के लोगों द्वारा दिया गया जनादेश है और हमने इसे खुशी-खुशी स्वीकार किया है. अभी भी बहुत सारी चुनौतियां हैं. झारखंड का एक भाई और बेटा होने के नाते, मुझे लगता है कि हेमंत सोरेन एक समृद्ध झारखंड बनाने की सभी आकांक्षाओं को पूरा करेंगे."

गौरतलब हो कि कल सीएम हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण हुआ और कल से ही वे कामकाज में जुट गए. सीएम पद की शपथ लेते ही वे प्रोजेक्ट भवन पहुंचे. जहां उन्होंने कई फैसले लिए. इन फैसलों में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा, मंईयां सम्मान राशि बढ़ाने की घोषणा, शहीद अग्निवीरों के लिए योजना आदि की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्टीफन मरांडी को झारखंड विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर चुना गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details