ETV Bharat / state

घने जंगल में चल रहा था अवैध महुआ शराब बनाने का धंधा, ड्रोन कैमरे की मदद से हुआ खुलासा - ILLEGAL LIQUOR TRADE IN GIRIDIH

गिरिडीह में अवैध तरीके से शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ. छापेमारी के दौरान कई लीटर जावा और महुआ शराब जब्त किए गए.

illegal-liquor-factory-exposed-in-giridih
अवैध शराब का खुलासा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2024, 9:07 AM IST

गिरिडीह: उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. खुलासा होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में जावा महुआ और शराब जब्त किया. यह पूरी कार्रवाई जिला के लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र में हुई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि लोकायनयनपुर थाना अंतर्गत थानसिंहडीह ओपी क्षेत्र में घने जंगलों के बीच अवैध रूप से महुआ शराब का काम चल रहा था. इस शराब को एक मिनी फैक्ट्री के द्वारा संचालित की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद ड्रोन कैमरे की मदद से कारीपहाड़ी के घने जंगल को स्कैन किया गया, जिसके बाद अड्डे पर छापेमारी की गई.

छापेमारी के दौरान 8600 किलोग्राम जावा महुआ, 350 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. जबकि मौके पर शराब बनाने वाली भट्टी को नष्ट किया गया. बताया गया कि कार्रवाई के बाद उत्पाद विभाग की टीम इस धंधे में शामिल कारोबारी के खिलाफ फरार होने का आरोप दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक रवि रंजन कर रहे थे. जबकि टीम में अवर निरीक्षक अमित कुमार चौधरी, लोकायनयनपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार, थानसिंहडीह थाना प्रभारी राजेश कुमार पटेल दल बल के साथ मौजूद थे.

गिरिडीह: उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. खुलासा होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में जावा महुआ और शराब जब्त किया. यह पूरी कार्रवाई जिला के लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र में हुई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि लोकायनयनपुर थाना अंतर्गत थानसिंहडीह ओपी क्षेत्र में घने जंगलों के बीच अवैध रूप से महुआ शराब का काम चल रहा था. इस शराब को एक मिनी फैक्ट्री के द्वारा संचालित की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद ड्रोन कैमरे की मदद से कारीपहाड़ी के घने जंगल को स्कैन किया गया, जिसके बाद अड्डे पर छापेमारी की गई.

छापेमारी के दौरान 8600 किलोग्राम जावा महुआ, 350 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. जबकि मौके पर शराब बनाने वाली भट्टी को नष्ट किया गया. बताया गया कि कार्रवाई के बाद उत्पाद विभाग की टीम इस धंधे में शामिल कारोबारी के खिलाफ फरार होने का आरोप दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक रवि रंजन कर रहे थे. जबकि टीम में अवर निरीक्षक अमित कुमार चौधरी, लोकायनयनपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार, थानसिंहडीह थाना प्रभारी राजेश कुमार पटेल दल बल के साथ मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह में 50 लाख की अवैध शराब बरामद, ट्रक दुर्घटना में खुला राज

ये भी पढ़ें: ऊपर केटरिंग का सामान, नीचे अवैध शराब, बिहार में खपाने की थी तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.