दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई कलश यात्रा, सुंदरकांड के बाद शुरू हुआ हवन - kalash yatra in greater noida

kalash yatra taken out in greater noida: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रेटर नोएडा के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. सुंदरकांड के बाद अब हवन किया जाएगा और उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा.

ncr news
कलश यात्रा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2024, 2:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:अयोध्या में आज श्री रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रेटर नोएडा में भी तैयारियां जोरों पर है. यहां भी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. इसके साथ ही मंदिर में 24 घंटे से चल रही सुंदरकांड के बाद अब हवन किया जाएगा और उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा. मंदिर में लोगों के लिए एलईडी लगाई गई है जिन पर अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा को लाइव दिखाया जाएगा.

दरअसल, सोमवार को अयोध्या में होने वाली श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रेटर नोएडा में भी लोगों में हर्षोल्लाह है. जिसके चलते यहां के सभी मंदिरों पर साफ सफाई की गई और उन सभी में आज उत्सव के रूप में कार्यक्रम किए जाएंगे. उसको देखते हुए मंदिरों में हवन और भंडारे का आयोजन किया गया है. रविवार को महिलाओं ने भव्य शोभायात्रा निकली थी.

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में कलश यात्रा निकाली गई थी. इसके बाद 24 घंटे मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया. प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में हवन व भजन कीर्तन होंगे और उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा. मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज यहां पर कलश यात्रा की शुरुआत की गई जिसके बाद विशाल हवन पूजन भी किया जाएगा. इसके साथ ही सेक्टर 36 के निवासियों से भी अनुरोध किया गया है कि वह भी इस भव्य अनुष्ठान में भाग ले.

सेक्टर 36 निवासी बलराज हुण ने बताया कि मंदिर पर एलईडी लगाई गई है, जिस पर अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा को लाइव दिखाया गया. उन्होंने बताया कि कल सेक्टर 36 में महिलाओं और पुरुषों ने कलश यात्रा निकाली थी उसके बाद 24 घंटे तक सुंदरकांड का पाठ किया गया. अब मंदिर में सुंदरकांड के पाठ के बाद हवन किया जाएगा और उसके बाद रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा लाइव कार्यक्रम के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :एक रामभक्त ऐसा जिसने अनोखे तरीके से लिखा सुंदरकांड, हाथ से लिख कर बनाया रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details