पानीपत:हरियाणा के पानीपत जिला परिषद को तीन महीने बाद आखिरकार नया चेयरमैन मिल गया है. काजल देशवाल को 17 पार्षदों में से 13 ने सर्वसम्मति से चैयरमैन चुना. पानीपत डीसी वीरेंद्र दहिया की अध्यक्षता में 13 पार्षदों ने काजल देसवाल का समर्थन किया. डीसी ने लेटर जारी कर काजल को चेयरमैन नियुक्त कर दिया.
करीब तीन महीने से पानीपत चेयरमैन का पद खाली था. 6 मार्च को 17 में से 13 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर बीजेपी की ज्योति शर्मा को चेयरपर्सन पद से हटा दिया था. चैयरमैन को पद से हटाने के लिए पार्षदों को हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाना पड़ा. चुनाव आयोग के आदेश पर चुनाव कराये गये. पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने चेयरपर्सन का चुनाव 7 जून को कराने को कहा था लेकिन डीसी की खराब तबियत के चलते चुनाव नहीं हो पाया था.